A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में ड्यूटी से लौट रहे जज के काफिले पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में ड्यूटी से लौट रहे जज के काफिले पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में जज के काफिले पर आतंकवादी हमले की सूचना ने हड़कंप मचा दिया है। पाकिस्तान पुलिस की आतंकवादियों के साथ में मुठभेड़ जारी है। आतंकी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। हमले के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान में हमले की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान में हमले की प्रतीकात्मक फोटो

पेशावर: पाकिस्तान में एक जज के काफिले पर आतंकवादी हमले की खबर सामने आ रही है। यह हमला उस वक्त हुआ जब जज ड्यूटी से लौट रहे थे। घात लगाकर पहले से रास्ते में छुपे आतंकवादियों ने जज के काफिले पर फायरिंग शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को अशांत उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में पहले से घात लगा रखा था। ड्यूटी करके घर लौट रहे न्यायाधीशों काफिले पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार 2 पुलिसकर्मी हमले के दौरान मारे गए हैं। 

बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में टैंक जिले की अदालतों में ड्यूटी के बाद न्यायाधीशों का काफिला जब उनके घरों की ओर जा रहा था, तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद सशस्त्र आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मगर पाकिस्तान पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की सूचना सामने आ रही है। 

पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने दी हमले की रिपोर्ट

जज के काफिले पर हुए हमले से हर कोई दहशत में आ गया है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने आतंकी हमलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि ताजा आतंकी हमले में टैंक-डीआई खान मार्ग पर पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। नेशनल असेंबली में प्रस्तुत गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में वर्ष 2023 में 1,514 आतंकवादी हमले हुए जिसमें 2,922 लोग मारे गए।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

एयरस्ट्राइक में नहीं मारा गया हमास चीफ, इस्माइल हनियेह के घर में 2 महीने पहले ही फिट कर दिया गया था बम!

फिलीपींस के चाइना टाउन में लगी भीषण आग, चपेट में आकर कम से कम 11 लोगों की मौत
 

 

 

Latest World News