A
Hindi News विदेश एशिया तालिबान ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को बम विस्फोट से उड़ाया, पुलिस वैन पर हमले की भी ली जिम्मेदारी

तालिबान ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को बम विस्फोट से उड़ाया, पुलिस वैन पर हमले की भी ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान अब तक जिस तालिबान को पालता आया था, अब वही उसके लिए काल बन गया है। लगातार पाकिस्तान में तालिबान आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है और लोगों की जान ले रहा है। पाकिस्तान की सरकार तालिबान के आगे बेबस हो चुकी है। एक बार फिर तालिबान के आतंकियों ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को बम विस्फोट करके उड़ा दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान अब तक जिस तालिबान को पालता आया था, अब वही उसके लिए काल बन गया है। लगातार पाकिस्तान में तालिबान आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है और लोगों की जान ले रहा है। पाकिस्तान की सरकार तालिबान के आगे बेबस हो चुकी है। एक बार फिर तालिबान के आतंकियों ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को बम विस्फोट करके उड़ा दिया है। 

यह विस्फोट पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में हुआ जहां सड़क के किनारे किए गए बम विस्फोट में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ले ली है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए हमले में मृतकों की संख्या आठ बताई थी। टीटीपी ने स्वाबी इलाके में एक पुलिस वैन पर हमला करने की भी जिम्मेदारी ली। शनिवार को हुए इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

Latest World News