A
Hindi News विदेश एशिया स्वीडन को भी नहीं रहा अब पाकिस्तान पर भरोसा, बंद किया अपना दूतावास

स्वीडन को भी नहीं रहा अब पाकिस्तान पर भरोसा, बंद किया अपना दूतावास

सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर से दुनिया के अन्य देशों का भी भरोसा लगातार उठता जा रहा है। सबसे पहले पाकिस्तान के जिगरी दोस्त चीन का भरोसा उठा था, फिर अमेरिका का और उसके बाद अब स्वीडन का भरोसा भी उठ गया है। लिहाजा स्वीडन ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को बंद करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान की प्रतीकात्मक फोटो

सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर से दुनिया के अन्य देशों का भी भरोसा लगातार उठता जा रहा है। सबसे पहले पाकिस्तान के जिगरी दोस्त चीन का भरोसा उठा था, फिर अमेरिका का और उसके बाद अब स्वीडन का भरोसा भी उठ गया है। लिहाजा स्वीडन ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को बंद करने का फैसला किया है।

दरअसल पाकिस्तान विदेशी नागरिकों और दूतावासों को सुरक्षा देने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है। पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और उसे रोकने में वहां की सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसलिए चीन ने भी अपने सभी नागरिकों को पाकिस्तान से वापस बुला लिया और उसके बाद अमेरिका भी अपने नागरिकों को वापस बुला चुका है। अब स्वीडन ने भी अपना दूतावास को बंद करने का ऐलान करके पाकिस्तान को करारा झटका दिया है।

सुरक्षा कारणों’’ पाकिस्तान में अपने दूतावास को किया बंद

स्वीडन ने ‘‘सुरक्षा कारणों’’ से पाकिस्तान में अपने दूतावास को ‘‘अनिश्चितकाल’’ के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस वक्त पाकिस्तान की सरकार और उच्चतम न्यायालय के बीच बढ़ते तनाव के बीच वहां की राजनीतिक स्थिति खराब होती जा रही है। दूतावास की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है, ‘‘इस्लामाबाद में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण, स्वीडन का दूतावास आगंतुकों के लिए बंद है। प्रवासन अनुभाग इस समय किसी भी प्रकार के अनुरोध पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हमारे आवेदकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’ नोटिस में कहा गया है कि मिशन को फिर से खोलने के संबंध में किसी भी सवाल का जवाब फिलहाल नहीं दिया जा सकता है। कई लोगों का मानना है कि यह निर्णय स्वीडन में कुरान की प्रति जलाने की हालिया घटना से जुड़ा हुआ है।

Latest World News