तेहरान: ईरान में एक वरिष्ठ सुन्नी मौलवी की अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत मौलवी की लाश रिगी खाश काउंटी में सड़क किनारे पड़ी मिली। दक्षिण-पूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में हुई वरिष्ठ सुन्नी मुस्लिम मौलवी की हत्या ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, ईरानी मीडिया ने सुरक्षा बलों के हवाले से कहा कि खुरासान रजावी प्रांत में उन्होंने एक और मौलवी की हत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया। बता दें कि ईरान में लंबे समय से हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के चले भी अशांति है।
क्रांति विरोधी समूहों ने दी थी धमकी
प्रेस टीवी ने सिस्तान और बलूचिस्तान के प्रॉसिक्यूटर मेहदी शमसाबादी के हवाले से शुक्रवार को खबर दी कि स्थानीय मौलवी मोलावी अब्दुलवहीद रिगी खाश काउंटी में सड़क किनारे मृत पाए गए। मौलवी अब्दुलवहीद के सिर में 3 गोलियां लगी थीं। सुन्नी मौलवी को पहले कुछ क्रांति-विरोधी समूहों द्वारा धमकी दी गई थी। गुरुवार को कुछ अज्ञात लोग उन्हें अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘बिना लाइसेंस की कार में बैठाकर ले गए’
शमसाबादी ने बताया कि अब्दुलवहीद जब गुरुवार को अपनी मस्जिद में थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें पीछे के दरवाजे से बुलाया था। उन्होंने बताया कि वे लोग मौलवी को एक ऐसी कार में बैठाकर ले गए जिसमें लाइसेंस प्लेट नहीं लगी थी। मोलावी रिगी खास शहर में इमाम हुसैन मस्जिद के शुक्रवार की नमाज के लीडर थे और प्रांत में एक मदरसे में पढ़ाते भी थे। इस बीच, ईरानी सुरक्षा बलों ने खुरासान रजावी प्रांत के मशहद शहर में एक और वरिष्ठ मौलवी की हत्या के प्रयास को विफल कर दिया।
Latest World News