A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बाल-बाल बचे जमात-ए-इस्लामी के मुखिया

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बाल-बाल बचे जमात-ए-इस्लामी के मुखिया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख बाल-बाल बच गए। यह जानकारी कराची पुलिस ने दी।

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बाल-बाल बचे जमात-ए-इस्लामी के मुखिया - India TV Hindi Image Source : FILE पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बाल-बाल बचे जमात-ए-इस्लामी के मुखिया

Pakistan News: पाकिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल का सिलसिला जारी है। इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई व पाकिस्तान में हुई हिंसा के बीच पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से दहल गया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख बाल-बाल बच गए। यह जानकारी कराची पुलिस ने दी।

हाल के समय में पाकिस्तान में कई बड़े हमले हुए हैं। ज्यादातर हमलों में पाकिस्तानी तालिबान का हाथ है। पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाला, अब वे ही उसके लिए नासूर बन रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमला हो गया। हालांकि इस्लामी राजनीतिक दल के प्रमुख सिराजुल हक एक ‘आत्मघाती हमले’ में बाल-बाल बचे, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिराजुल हक के काफिले को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया। झोब शहर की पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर अली मंडोखैल ने ‘डॉन डॉट कॉम’ को बताया, “हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हक का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वह बाल-बाल बच गए।” 

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का झोब के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक शव मिला, जो कि आत्मघाती हमलावर का था। जमात-ए-इस्लामी (जेआई) ने एक ट्वीट में कहा, '“एक राजनीतिक सभा को संबोधित करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हक सुरक्षित हैं और हमलावर मारा गया।' 

Latest World News