कोलंबो: श्रीलंका के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन रविवार को फिर शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक रतमलाना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। रतमलाना हवाईअड्डा 1938 में बना था
5 दशकों बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान उतरी
उन्होंने बताया कि यहां 54 साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय विमान इस हवाई अड्डे पर उतरा है। यह 50 सीटों वाला विमान मालदीव से आया था। विमानन अधिकारियों ने बताया कि मालदीव से कोलंबो तक उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाकर सप्ताह में पांच बार किया जाएगा। साठ के दशक में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद रतमलाना पर सिर्फ घरेलू उड़ानों का परिचालन होने लगा था। भंडारनायके हवाई अड्डा श्रीलंका की राजधानी से आने-जाने के लिए उड़ाने के लिए मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
Latest World News