A
Hindi News विदेश एशिया Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में 20 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव, बनेगी सर्वदलीय सरकार

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में 20 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव, बनेगी सर्वदलीय सरकार

Sri Lanka Crisis: राजनीतिक दलों ने 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव करने की दिशा में सोमवार को प्रयास शुरू कर दिए ताकि देश को और अराजकता की ओर बढ़ने से रोका जा सके।

Sri Lanka's new president will be elected on July 20 - India TV Hindi Image Source : PTI Sri Lanka's new president will be elected on July 20

Highlights

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे बुधवार को देंगे इस्तीफा
  • संकट से जूझ रहे अब देश में बनेगी सर्वदलीय सरकार
  • श्रीलंका की संसद 20 जुलाई को नये राष्ट्रपति का चुनाव करेगी

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपनी घोषणा के अनुसार बुधवार को इस्तीफा देने की बात कही। वहीं श्रीलंका के राजनीतिक दलों ने सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राजनीतिक दलों ने 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव करने की दिशा में सोमवार को प्रयास शुरू कर दिए ताकि देश को और अराजकता की ओर बढ़ने से रोका जा सके। श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे। 

सर्वदलीय सरकार बनते ही मंत्रिमंडल देगा इस्तीफा
गौरतलब है कि देश के अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट को संभाल नहीं पाने के चलते कुछ दिन पहले ही प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घरों में घुस गये थे। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि नई सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनते ही समूचा मंत्रिमंडल इस्तीफा दे देगा और नई सरकार को अपनी जिम्मेदारी सौंप देगा। राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने पर सहमत होने के बाद विपक्षी दलों ने रविवार को बैठक की और सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य नई सर्वदलीय सरकार बनते ही अपनी जिम्मेदारी सौंपने पर सहमत हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘चर्चा में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार बनाने का समझौता होता है, वे उस सरकार को अपनी जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार हैं।’’ 

राजपक्षे ने की राष्ट्रपति पद से इस्तीफे की घोषणा
राजपक्षे ने शनिवार को एक अज्ञात स्थान से संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को सूचित किया कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे। इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी कोलंबो के उच्च सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति आवास में घुस गये थे और उन्होंने राष्ट्रपति के पद छोड़ने की मांग की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को सूचित किया है कि वह पहले की घोषणा के मुताबिक इस्तीफा देंगे।’’ 

श्रीलंका की संसद 20 जुलाई को नये राष्ट्रपति का चुनाव करेगी। संसद अध्यक्ष अभयवर्धने ने सोमवार को यह घोषणा की। यह फैसला आज हुई एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में लिया गया। अभयवर्धने ने कहा कि बुधवार को राजपक्षे का इस्तीफा प्राप्त करने के बाद 15 जुलाई को संसद की बैठक होगी और राष्ट्रपति पद खाली होने की घोषणा की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति पद के नामांकन प्राप्त करने के लिए 19 जुलाई को सत्र फिर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को संसदीय मतदान होगा। श्रीलंका के संविधान के तहत यदि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों त्यागपत्र दे देते हैं तो संसद अध्यक्ष अधिकतम 30 दिन तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम कर सकते हैं। 

Latest World News