A
Hindi News विदेश एशिया श्रीलंका ने की ISIS आतंकियों के संदिग्ध हैंडलर की पहचान, पुलिस बोली 'अक्सर हुलिया बदलता रहता है शातिर'

श्रीलंका ने की ISIS आतंकियों के संदिग्ध हैंडलर की पहचान, पुलिस बोली 'अक्सर हुलिया बदलता रहता है शातिर'

ISIS आतंकियों की गिरफ्तारी के मामले में श्रीलंका ने बड़ा खुलासा किया है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस ने संदेह जताया है उस्मानद जेर्राड डेमाटागोडा नाम का शख्स आतंकियों का हैंडलर था।

ISIS terrorists arrested- India TV Hindi Image Source : HARSH SANGHAVI (X) ISIS terrorists arrested

कोलंबो: श्रीलंका के सुरक्षाबलों को शक है कि एक 46 वर्षीय शख्स उन चार श्रीलंकाई नागरिकों का आका है जिन्हें पिछले हफ्ते भारत के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (ISIS) के साथ कथित संबंध के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। ‘न्यूज़फर्स्ट’ समाचार पोर्टल द्वारा दी गई खबर के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उस्मानद जेर्राड डेमाटागोडा का निवासी है और अक्सर अपना हुलिया बदलता रहता है। 

सूचनाओं का आदान-प्रदान शुरू

समाचार पोर्टल ने मंगलवार को कहा कि माना जाता है कि जेर्राड श्रीलंका के संदिग्ध नागरिकों की भारत आने जाने में मदद करता है। श्रीलंका पुलिस ने संदिग्ध के ठिकाने की विश्वस्त सूचना देने पर हाल में 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। भारत में गिरफ्तार श्रीलंकाई लोगों को लेकर श्रीलंका और भारत के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान शुरू हो गया है। समाचार पोर्टल ने मंगलवार को कहा कि इस सहयोगात्मक प्रयास में श्रीलंका सेना खुफिया प्रभाग और पुलिस आतंकवादी जांच प्रभाग दोनों शामिल हैं। 

चार श्रीलंकाई गिरफ्तार 

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने 19 मई को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर आईएसआईएस से कथित रूप से जुड़े चार श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों इंडिगो की उड़ान से 19 मई को कोलंबो से चेन्नई आए थे। 

आतंकियों की हुई पहचान 

समाचार पोर्टल ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल मोहम्मद नुसरत कारोबारी है और वह सिंगापुर, मलेशिया और दुबई जैसे देशों से दूरसंचार उपकरण और विद्युत उपकरणों के आयात का कारोबार करता है। वहीं, 27 वर्षीय मोहम्मद नफरान कुख्यात अंडरवर्ल्ड अपराधी नियास नौफर उर्फ 'पोट्टा नौफर' की पहली पत्नी का बेटा है। ‘पोट्टा नौफर’ को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शरत अंबेपिटिया की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई थी। अन्य दो श्रीलंकाई, कोलंबो में रहने वाला 35 वर्षीय मोहम्मद फारिस और कोलंबो का ही निवासी 43 वर्षीय मोहम्मद राशदीन है। आतंकवादी जांच प्रभाग ने 21 मई को फारिस के करीबी सहयोगी हमीद आमिर को गिरफ्तार कर लिया था। फारिस 19 मई को चेन्नई के लिए रवाना हुआ था। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

पापुआ न्यू गिनी में एक और भूस्खलन का खतरा, जानें क्यों कीचड़ भरे मलबे में नंगे हाथों से खुदाई करने को मजबूर हैं लोग

अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 22 लोगों की गई जान; जारी की गई चेतावनी

Latest World News