A
Hindi News विदेश एशिया जापान के जलक्षेत्र में पलटा दक्षिण कोरिया का केमिकल टैंकर, कई लोग लापता

जापान के जलक्षेत्र में पलटा दक्षिण कोरिया का केमिकल टैंकर, कई लोग लापता

जापान के जलक्षेत्र में दक्षिण कोरिया का केमिकल टैंकर पलट गया है। इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि यह बताया जा रहा है कि चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है।

 पलटा दक्षिण कोरिया का केमिकल टैंकर- India TV Hindi Image Source : FILE पलटा दक्षिण कोरिया का केमिकल टैंकर

South Korea and Japan: दक्षिण कोरिया का एक केमिकल टैंकर जापान के जलक्षेत्र में पलट गया है। इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना बुधवार तड़के की है। इस हादसे में जो लोग लापता हुए हैं, उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्षिण कोरिया का रसायन टैंकर जापान के जलक्षेत्र में गया है। इस हादसे में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दक्षिण पश्चिमी जापान के एक द्वीप के जल क्षेत्र में यह टैंकर पलटा है।

चालक दल के 4 सदस्यों को बचाया

जापान के तटरक्षक ने बताया कि उसने टैंकर के चालक दल के चार लोगों को बचा लिया है। जबकि 7 अन्य लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। तटरक्षक ने कहा कि केओयंग सन रसायन टैंकर के परेशानी में होने की सूचना मिली थी। इसमें कहा गया था कि यह झुक रहा है और जापान के मुत्सुरे द्वीप के पास शरण ले रहा है। चालक दल के बचाए गए सदस्यों की स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका। एनएचके टेलीविज़न ने खबर दी है कि चालक दल के सदस्यों में एक चीनी, दो दक्षिण कोरियाई और आठ इंडोनेशियाई हैं। जलपोत कैसे पलटा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। 

जापान और दक्षिण कोरिया किम की 'हरकतों' से चिंतित

गौरतलब है कि जापान और दक्षिण कोरिया दोनों ही उत्तर कोरिया की आक्रामकता की वजह से चिंतित हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग लगातार मिसाइल टेस्ट और जंगी अभ्यास करके उकसाने वाले काम कर रहे हैं। हाल ही में जंगी अभ्यास करके किम ने अमेरिका और जापान के समक्ष अपने आक्रामक इरादे जाहिर किए थे। इसी बीच उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक बार फिर उकसावे वाला काम किया। उत्तर कोरिया ने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर मिसाइल दागी है। इससे क्षेत्र में एक बार फिर तनाव फैल गया। 

उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने के संबंध में दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को सुबह उसके पूर्वी तट की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। यह प्रक्षेपण अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं द्वारा अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास समाप्त करने के कुछ दिनों बाद हुआ। 

Latest World News