A
Hindi News विदेश एशिया शहबाज सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट को धमकाया, जानिए इमरान खान को राहत देने पर क्या बोलीं?

शहबाज सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट को धमकाया, जानिए इमरान खान को राहत देने पर क्या बोलीं?

मरियम औरंगजेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'इमरान खान को करप्शन के केस में जवाब देने हैं। जब पुलिस वारंट लेकर लाहौर गई थी, तब पुलिस वालों के लाहौर मे सिर फोड़े गए थे।

शहबाज सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट को धमकाया, जानिए इमरान खान को राहत देने पर क्या- India TV Hindi Image Source : TWITTER शहबाज सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट को धमकाया, जानिए इमरान खान को राहत देने पर क्या बोलीं?

Pakistan News: शहबाज सरकार की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब इमरान खान की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है और माननीय सुप्रीम कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं। मरियम औरंगजेब ने कहा कि सियासतदानों के घर, राना सनाउल्लाह के घर जला दिए। क्या वे इस मुल्क के नहीं हैं? रेडिया पाकिस्तान, एंबुलेंस, सरकारी वाहन जले, क्या वे मुल्क के नहीं हैं?

जिसने सरकारी इमारतें जलवाईं, क्या उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था?

मरियम औरंगजेग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'इमरान खान को करप्शन के केस में जवाब देने हैं। जब पुलिस वारंट लेकर लाहौर गई थी, तब पुलिस वालों के लाहौर मे सिर फोड़े गए थे। यदि इमरान को तब सजा दी गई होती तो आज मुल्क जल न रहा होता! इमरान पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसे इमरान खान को अदालत रिलीफ देगी? वो इमरान जो कि न्याय का मुजरिम है, रिमांड पर है, देश और समाज पर जो हमलावर है, क्या उसे सुप्रीम कोर्ट छूट देगी? अगर सुप्रीम कोर्ट राहत देगी तो देश को कौन बचाएगा?

क्या इमरान खान को हार पहनाकर गिरफ्तार किया जाता? भड़की मरियम

मरियम ने कहा कि जब इमरान को गिरफ्तार किया जाता है तो वो पेट्रोल बम चलवाता है। समर्थकों से हुड़दंग मचवाता है। मरियम ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल किया कि तीन दिन से पाकिस्तान जल रहा है। इमरान लोगों के घरों बिल्डिंग्स पर हमलावर हो रहा है। सड़कों पर वाहन और सरकारी इमारतों को जलवा रहा है, उसे राहत क्यों दी जा रही है? इसका जवाब दिया जाना चाहिए 22 करोड़ की आवाम को। क्या इमरान खान को हार पहनाकर गिरफ्तार किया जाता?

Latest World News