A
Hindi News विदेश एशिया युद्ध के दौरान रूस तैयार करेगा दोगुना मिसाइल, भनक लगते ही गायब हुई जेलेंस्की की स्माइल

युद्ध के दौरान रूस तैयार करेगा दोगुना मिसाइल, भनक लगते ही गायब हुई जेलेंस्की की स्माइल

अमेरिका से 30 करोड़ डॉलर के हथियार मिलने की घोषणा के बाद यूक्रेन ठीक तरीके से मुस्कुरा भी नहीं पाया होगा कि इधर रूस ने मिसाइलों के निर्माण की संख्या दोगुनी करने का ऐलान करके जेलेंस्की की स्माइल गायब कर दी है। बता दें कि रूसी मिसाइलों के कहर से लगभग पूरा यूक्रेन खंडहर हो चुका है।

व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति- India TV Hindi Image Source : AP व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति

अमेरिका से 30 करोड़ डॉलर के हथियार मिलने की घोषणा के बाद यूक्रेन ठीक तरीके से मुस्कुरा भी नहीं पाया होगा कि इधर रूस ने मिसाइलों के निर्माण की संख्या दोगुनी करने का ऐलान करके जेलेंस्की की स्माइल गायब कर दी है। बता दें कि रूसी मिसाइलों के कहर से लगभग पूरा यूक्रेन खंडहर हो चुका है। रूसी मिसाइलों ने खूबसूरत यूक्रेन को श्मशान में तब्दील कर दिया है। लिहाजा अब रूस के इस ऐलान ने यूक्रेन की चिंता बढ़ा दी है।

रूस के रक्षा प्रमुख ने मंगलवार को देश की एक कंपनी से अपने मिसाइल उत्पादन को दोगुना करने का आग्रह किया। कहा जा रहा है कि रक्षा प्रमुख का यह आग्रह यूक्रेन की संभावित जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर आया है। बताया जाता है कि 14 महीने से चल रहे युद्ध में दोनों राष्ट्रों ने गोला-बारूद की कमी का अनुभव किया है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि ‘टैक्टिकल मिसाइल कॉर्पोरेशन’ अपने अनुंबधों को समय पर पूरा कर रहा है।

रूस के पास भी हो रही हथियारों की कमी

शोइगु ने कहा, “लेकिन, अभी कम से कम समय में उच्च-सटीक हथियारों के उत्पादन को दोगुना करना आवश्यक है।” विश्लेषक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या रूस के पास गोला-बारूद की कमी हो गई है, क्योंकि इधर यूक्रेन के खिलाफ उसकी कार्रवाई जरा धीमी हुई है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार के आकलन में कहा कि “यूक्रेन में रूस के अभियान के केंद्र में कई तरह की समस्याएं बनी हुई हैं।” इसने कहा, “रूस के पास यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई में सफलता हासिल करने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं।

Latest World News