A
Hindi News विदेश एशिया Russia-Ukraine War: यूक्रेन को दान में मिले टैंकों को रूस ने किया तबाह, पुतिन ने पश्चिमी देशों को दे डाली धमकी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को दान में मिले टैंकों को रूस ने किया तबाह, पुतिन ने पश्चिमी देशों को दे डाली धमकी

Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया।

Russia-Ukraine War- India TV Hindi Image Source : AP Russia-Ukraine War

Highlights

  • रूसी सेना का कीव पर मिसाइल हमला
  • टैंक-अन्य बख्तरबंद वाहनों को किया नष्ट
  • हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के 100 दिन पूरे होने के बाद भी दूर-दूर तक शांति की उम्मीद नहीं दिख रही है। रूसी सेना का यूक्रेन पर लगातार हमला जारी है। इस बीच, शांति की उम्मीद उस वक्त और टूट गई, जब रूस ने कीव पर मिसाइलें दाग कर यूक्रेन को दान में मिले टैंक को तबाह कर दिया।

दरअसल, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया। इस हमले के बाद कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है। 

मिसाइल हमले की यूक्रेन ने नहीं की है पुष्टि

हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है। टेलीग्राम ऐप पर की गई एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गई थीं। उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गए, जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिए थे, जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए। 

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर पश्चिम, यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति करता है, तो मॉस्को नए लक्ष्यों को निशाना बनाएगा। पुतिन ने कहा कि पश्चिम की ओर से कीव को नए हथियारों को देने का मतलब संघर्ष को लंबा करना है।

गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार तड़के रूसी मिसाइलों ने कई बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया है। कीव के महापौर ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। एक शख्स घायल हुआ है, जो अस्पताल में भर्ती है। 

'धमाकों के समय हवाई हमले के सायरन बंद हो गए'

हालांकि, इस हमले ने कीव में शांति की उम्मीद को तोड़ कर रख दिया है, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की 28 अप्रैल की यात्रा के बाद से इस तरह के हमले नहीं देखे थे। कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बताया कि मिसाइल शहर के दर्नित्सकी और निप्रोवस्की जिलों पर गिरीं। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई। धमाकों के वक्त हवाई हमले के सायरन बंद हो गए। सैनिकों और पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया।

Latest World News