A
Hindi News विदेश एशिया जिंदा है हमास चीफ याह्या सिनवार, कतर से किया संपर्क; रिपोर्ट्स में किया गया दावा

जिंदा है हमास चीफ याह्या सिनवार, कतर से किया संपर्क; रिपोर्ट्स में किया गया दावा

हमास नेता याह्या सिनवार को लेकर बड़ा दावा किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सिनवार अभी जिंदा है। सिनवार पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है।

Yahya Sinwar- India TV Hindi Image Source : FILE AP Yahya Sinwar

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल पूरा हो चुका है। इस बीच एक रिपोर्ट में हमास लीडर याह्या सिनवार को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इजरायली मीडिया आउटलेट 'द जेरुसलम पोस्ट' ने दावा किया है कि हमास नेता याह्या सिनवार जिंदा है और उसने कतर के साथ गुप्त रूस से संपर्क स्थापित किया है। इससे पहले इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस की तरफ से कहा गया था कि उसके हमले में याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है।  

कतर ने क्या कहा?

कतर के एक सीनियर डिप्लोमैट ने जेरुसलम पोस्ट को बताया कि सिनवार से सीधे संपर्क की खबरें गलत हैं। हमास के एक सीनियर नेता खलील अल-हयाह के जरिए बातचीत हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिनवार की मौत का दावा किया जा रहा था। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का भी कहना था कि उन्होंने कुछ दिन पहले गाजा में एक स्कूल पर हमला किया था, यहां हमास का कमांड सेंटर था। इस अटैक में 22 लोग मारे गए थे। ऐसे में आशंका है कि सिनवार की मौत भी इसी हमले में हुई थी। 

सिनवार की मौत का कोई सबूत नहीं 

इजरायली मीडिया हारेट्ज के मुताबिक, इजरायल ने पिछले कुछ समय में गाजा की उन सुरंगों पर हमले किए जहां सिनवार के छिपे होने के आसार थे। हालांकि, अब तक हमलों में सिनवार की मौत से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सिनवार अचानक से गायब हो गया है, इसे पहले भी सिनवार के अचानक गायब होने की खबरें आती रही हैं। इजरायल पर बीते साल सात अक्टूबर को हुए हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार इस साल अगस्त में हमास प्रमुख बना था। इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के बाद याह्या सिनवार को हमास का टॉप लीडर बनाया गया था। 

कौन है याह्या सिनवार 

याह्या सिनवार का जन्म 1962 में मिस्र शासित गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। सिनवार ने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की है। सिनवार के परिवार को 1948 के अरब-इजराइल जंग के दौरान अल-मजदल असकलान, जिसे अब अश्कलोन के रूप में जाना जाता है, से निष्कासित कर दिया गया था। सिनवार हमास के सुरक्षा तंत्र के सह संस्थापकों में से एक है। सितंबर 2015 में सिनवार को संयुक्त राज्य सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें:

हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायल, संगठन के होने वाले प्रमुख की भी मौत की खबर

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया घातक वार, पहुंचाया बड़ा नुकसान

Latest World News