A
Hindi News विदेश एशिया तीन तलाक की मान्यता रद्द, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए फैसले में और क्या कहा?

तीन तलाक की मान्यता रद्द, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए फैसले में और क्या कहा?

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्टने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अपने अहम फैसले में नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश में तीन तलाक की मान्यता को रद्द कर दिया है। जानिए क्या है यह ऐतिहासिक फैसला?

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला- India TV Hindi Image Source : FILE नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला

काठमांडू: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक की मान्यता को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि  सम्बन्ध विच्छेद के लिए मुसलमानों को विशेषाधिकार नहीं है। जानकारी के अनुसार नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि इस्लामिक समुदाय में तीन तलाक की प्रथा को मान्यता नहीं दी जा सकती है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि नेपाल के मौजूदा कानूनों के अनुसार तलाक के अलावा अन्य प्रथागत और किसी सम्प्रदाय विशेष की व्यवस्थाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अदालत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस्लामिक शरिया कानून के आधार पर दिया गया तलाक महिलाओं के साथ अन्याय है।

संयुक्त पीठ ने की एक समान कानून लागू करने की बात

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश टंक बहादुर मोक्तान और हरिप्रसाद फुयाल की संयुक्त पीठ द्वारा किए गए फैसले में यह कहा गया है कि नेपाल में इस्लामिक मान्यता के अनुसार दिए गए तलाक के आधार पर दूसरी शादी की कोई छूट नहीं है। अदालत ने सभी धर्मों और धार्मिक आस्था मानने वाले पुरुषों के लिए एक समान कानून लागू होने की बात कही है।  

तलाक और बहुविवाह पर सुप्रीम कोर्ट का यह फसला

तलाक के बाद दूसरी शादी की मान्यता को लेकर काठमांडू रहने वाले मुनव्वर हसन के खिलाफ उनकी पहली पत्नी साविया तनवीर हसन द्वारा दायर याचिका पर निचली अदालतों के फैसले में सुधार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तलाक और बहुविवाह में अन्तर होने की बात स्पष्ट कर दी है। कोर्ट ने कहा कि बहुविवाह करना नेपाल में कानूनन जुर्म है और इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर तलाक के बाद होने वाला निकाह बहुविवाह ही माना जाएगा। अदालत ने कहा कि कुरान में महिलाओं के साथ भेदभाव करने और पुरूषों को विशेषाधिकार देने की बात कहीं नहीं लिखी है इसलिए तीन तलाक का प्रसंग ही गलत है।

भारतीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का किया जिक्र

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा तीन तलाक को लेकर दिए गए फैसले का जिक्र करते हुए नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत की उच्चतम न्यायालय ने भी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। उस फैसले के आधार पर नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने भी 'तलाक-ए-विद्दत' के मुद्दे को एक आपराधिक कृत्य माना है और इसे अवैध घोषित कर दिया है।

Also Read:

पाकिस्तान: जिसे खिलौना समझकर बच्चे ले गए घर, वो था खतरनाक रॉकेट शेल, जोरदार ब्लास्ट से 8 लोगों की गई जान

चीन की चाल फेल, प्रचंड को सैन्य गठबंधन में शामिल नहीं कर पाए जिनपिंग, China के दौरे पर हैं नेपाली पीएम

Latest World News