A
Hindi News विदेश एशिया Rajnath Singh in Japan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के समकक्ष से की मुलाकात, रक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Rajnath Singh in Japan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के समकक्ष से की मुलाकात, रक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Rajnath Singh in Japan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के अपने समकक्ष 'यासुकाजु हमदा' से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी एक स्वतंत्र, मुक्त और कानून-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Defense Minister Rajnath Singh- India TV Hindi Image Source : PTI Defense Minister Rajnath Singh

Highlights

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के समकक्ष से की मुलाकात
  • रक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Rajnath Singh in Japan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के अपने समकक्ष 'यासुकाजु हमदा' से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी एक स्वतंत्र, मुक्त और कानून-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। राजनाथ सिंह मंगोलिया तथा जापान की अपनी पांच दिवसीय के आखिरी पड़ाव में तोक्यो पहुंचे हैं। सिंह ने हमदा से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सहयोग व क्षेत्रीय मामलों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। इस साल दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत और जापान एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का अनुसरण करते हैं। जापान के साथ भारत की रक्षा साझेदारी स्वतंत्र, मुक्त और कानून-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’ 

चीन के खिलाफ एकजुट हुईं विश्व शक्तियां

हिंद-प्रशांत में चीन के बढ़ते सैन्य हस्तक्षेप के बीच भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां स्वतंत्र, मुक्त और कानून-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की आवश्यकता पर जोर दे रही हैं। चीन लगभग पूरे विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, हालांकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा करते हैं। चीन ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप और सैन्य प्रतिष्ठान भी बनाए हैं। 

‘टू प्लस टू’मीटिंग

राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान के अपने समकक्षों के साथ आज ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में वार्ता करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करने के करीब पांच महीने बाद यह वार्ता हो रही है। 

Latest World News