A
Hindi News विदेश एशिया कतर ने कराया बड़ा समझौता! हमास दो शर्तों के साथ 50 बंधकों को रिहा करने पर राजी

कतर ने कराया बड़ा समझौता! हमास दो शर्तों के साथ 50 बंधकों को रिहा करने पर राजी

गाजा में इजराइली सेना द्वारा जंग लगातार जारी है। इजराइल की सेना ने शिफा अस्पताल पर हमला किया है। लेकिन हमास के आतंकी भूमिगत सुरंगों और अस्पताल की आड़ में हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच संघर्ष विराम को लेकर भी कतर द्वारा मध्यस्थता की जा रही है।

गाजा में इजराइली सेना द्वारा जंग लगातार जारी है।- India TV Hindi Image Source : PTI गाजा में इजराइली सेना द्वारा जंग लगातार जारी है।

Israel Hamas War 40वां दिन: आतंकी संगठन हमास 3 दिन के युद्धविराम और कैदियों की रिहाई के बदले 50 बंधकों को रिहा करने के कतर की मध्यस्थता वाले समझौते पर सहमत हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' को बताया कि कतर और अमेरिका की पहल पर बुधवार को हमास और इजराइल के बीच एक समझौते के तहत इजराइल कुछ फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजराइल की जेलों से रिहा करेगा।

साथ ही गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा और बढ़ाएगा।साथ ही तीन दिन के युद्धविराम के बीच गाजा से 50 बंधकों की रिहाई होगी। फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद और हमास के कमांडो द्वारा बंधकों को ले जाए जाने के बाद हमास द्वारा यह अब तक की बंधकों की रिहाई की सबसे बड़ी संख्या होगी। हालांकि अभी इजराइल ने इस बारे में अपनी ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अधिकारी के अनुसार इजराइल अभी इस बारे में और बातचीत के पक्ष में है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि इस समझौते के तहत इजराइल कितनी फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को अपनी जेलों से रिहा करेगा।

गाजा पर इजराइली सेना लगातार हमलावर

इससे पहले उत्तरी गाजा में इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। इजराइली आर्मी हमास आतंकियों का सफाया करने के करीब है। पूरा का पूरा गाजा शहर इजरायली सेना से घिर चुका है। मगर कई ठिकानों पर हमास आतंकी अब भी भूमिगत सुरंगों में अस्पतालों और नागरिक अड्डों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से गाजा का अल-शिफा अस्पताल एक है। अल-शिफा अस्पताल को पिछले 3 दिनों से इजरायली सेना के टैंकों ने घेर रखा है। अस्पताल परिसर और आसपास इजरायली सेना भीषण बमबारी और जमीनी सैन्य अभियान चला रही है। इसमें दर्जनों आतंकी मारे गए हैं। 

खाली कराया जा रहा अल शिफा अस्पताल 

अल-शिफा अस्पताल को धीरे-धीरे खाली कराया जा रहा है। अस्पताल के बेसमेंट में आतंकियों के छुपे होने की खबर है। ऐसे में इजरायली सेना ने हमास आतंकियों को सरेंडर कर देने के लिए कहा है। मगर हमास आतंकी अस्पताल के नीचे से ही इजरायली सेना पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। मरीजों की मौजदूगी अस्पताल में सैन्य अभियान चलाने में बाधा बन रही है। 

Latest World News