पाकिस्तान में संसद भंग करने की आज सिफारिश करेंगे पीएम शहबाज शरीफ, अगले साल तक टल सकते हैं चुनाव
पाकिस्तान में आज संसद भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। वहीं पीएम शहबाज शरीफ आज कार्यवाहक पीएम के संबंध में परामर्श बैठक कर सकते हैं। उधर, इमरान खान के वकीलों ने उन्हें मिली सजा के विरोध में अपील दायर की है। इमरान को 3 साल की जेल की सजा मिली है।
Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उथलपुथल चल रही है, जहां तोशखाना मामले में दोषी करार देने पर पूर्व पीएम इमरान खान को पांच साल चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, वहीं वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ का कार्यकाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए सिफारिश करेंगे। शहबाज शरीफ का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। उधर, एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व पीएम इमरान खान के वकीलों ने तोशखाना मामले में भ्रष्टाचार के लिए उनकी सजा के खिलाफ अपील दायर की है। क्योंकि वह तीन साल की जेल की सजा की शुरुआत में जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को समय से पहले भंग करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखेंगे, ताकि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जा सकें। इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ बोले कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। वहीं, अगर पीएम शहबाज की सिफारिश मान ली जाती है तो 48 घंटे की अवधि के अंदर सरकार भंग कर दी जाएगी। सरकार ने घोषणा की है कि निर्धारित समय से तीन दिन पहले संसद भंग कर दी जाएगी। इसके बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव होना है।
कार्यवाहक पीएम के नाम पर आज होगी चर्चा
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने मंगलवार को जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में अपनी विदाई यात्रा की, जो सरकार के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल में एक महत्वपूर्ण क्षण था। प्रधानमंत्री का थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पाकिस्तान संसद में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों के संबंध में प्रधानमंत्री से मुलाकात या परामर्श नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बुधवार को बैठक होगी, जिसमें इन बातों पर चर्चा होगी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर परामर्श लिया जाएगा।
गृहमंत्री सनाउल्लाह बोले 'मार्च तक टल सकते हैं चुनाव'
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा कि देश में आम चुनाव अगले वर्ष मार्च तक टल सकते हैं। तय कार्यक्रम के हिसाब से पाकिस्तान में नवंबर में आम चुनाव होने हैं। राणा सनाउल्लाह ने कहा, साझा हित समिति (सीसीआई) ने नई जनगणना का ऐलान किया है। चुनाव आयोग को नई जनगणना पर आधारित परिसीमन के मुताबिक चुनाव कराने हैं, लिहाजा चुनाव मार्च तक टल सकते हैं।
अटक जेल में बंद हैं इमरान खान, लाहौर में घर से किया गया था गिरफ्तार
जहां पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग करने की बात चल रही है, वहीं दूसरी ओर तोशखाना मामले में दोषी करार दिए गए इमरान खान को चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया है। इससे पहले इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद काफी कड़ी सुरक्षा वाली अटक जेल भेजा गया था। बताया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान को पंजाब प्रांत में स्थित जेल में C-कैटेगरी की सुविधाएं दी गई हैं। इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की एक निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद शनिवार को लाहौर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।