A
Hindi News विदेश एशिया सिंगापुर से पहले सुलतान हाजी के निमंत्रण पर ब्रुनेई जाएंगे मोदी, किसी भारतीय प्रधानमंत्री की होगी पहली यात्रा

सिंगापुर से पहले सुलतान हाजी के निमंत्रण पर ब्रुनेई जाएंगे मोदी, किसी भारतीय प्रधानमंत्री की होगी पहली यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रुनेई के सुलतान ने निमंत्रण भेजा है। इसलिए वह सितंबर माह के पहले हफ्ते में ही ब्रुनेई की ऐतिहासिक यात्रा पर जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय ब्रुनेई यात्रा होगी।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री। - India TV Hindi Image Source : PTI नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के पहले हफ्ते में ब्रुनेई की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा होगी। सुलतान हाजी हसनल बोलकिया ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है। वह अपनी सिंगापुर की यात्रा से पहले सुलतान हाजी के निमंत्रण पर ब्रुनेई जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। यह पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा होगी। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल कहते हैं, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई का दौरा करने वाले हैं। यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी यहां से फिर वह सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे। (इनुपट-एएनआई)

Latest World News