A
Hindi News विदेश एशिया PM Modi & Biden Bilateral Talks: द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, कही ये बात

PM Modi & Biden Bilateral Talks: द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ भी की। जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने शानदार काम किया है।

PM Modi & Biden Bilateral Talks- India TV Hindi Image Source : ANI PM Modi & Biden Bilateral Talks

Highlights

  • अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
  • बाइडेन ने की पीएम की तारीफ, कहा- मोदी ने शानदार काम किया
  • बाइडेन ने कहा- हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं

PM Modi & President Joe Biden Bilateral Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ भी की। जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने शानदार काम किया है। 

बाइडेन ने कहा, 'हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं भारत के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे वैश्विक विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की। इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर यूएस-इंडिया बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे।'

बाइडेन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम भारत में यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन पर वैक्सीन उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने के लिए समझौता कर चुके हैं। मुझे खुशी है कि हम इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं।' 

भारत और अमेरिका के बीच भरोसे का रिश्ता: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच भरोसे का रिश्ता है। बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी होती है। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारे बीच 'इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' से निवेश की दिशा में मजबूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम, दोनों देशों के बीच निवेश में ठोस प्रगति देखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध, और मजबूत आर्थिक सहयोग भारत-अमेरिका साझेदारी को अद्वितीय बनाते हैं। हमारे व्यापार और निवेश संबंध भी लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन वे हमारी क्षमता से कम हैं। 

Latest World News