A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, लैडिंग के वक्त रनवे पर फिसला प्लेन, 85 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, लैडिंग के वक्त रनवे पर फिसला प्लेन, 85 लोगों की मौत

जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया और हादसे का शिकार हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।

दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा- India TV Hindi Image Source : X दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा

सियोल: दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 85 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि जेजू एयर का विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे। वहीं न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। हादसा होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

थाईलैंड से लौट रहा था विमान

जानकारी के मुताबिक जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। दीवार से टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई। विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों और हेलीकॉप्टर्स को भी तैनात किया गया। हादसे के बाद पूरा इलाका काले धुएं के घने गुबार से भर गया। 

मलबे से दो लोगों को जिंदा निकाला

शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग गियर में खराबी को हादसे की वजह बताया जा रहा है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि हादसे के बाद लगी आग लगभग बुझा दी गई है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। विमान के मलबे से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिलहाल दो लोगों को जिंदा निकाला गया है। इसमें एक यात्री और एक चालक का सदस्य है।

 

Latest World News