Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चुनाव कब होंगे, यह पाकिस्तान के लिए यक्ष प्रश्न बन गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की अहम बैठक में टीटीपी आतंकियों के खिलाफ 15 दिन के अंदर फिर से बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी विश्लेषकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के पंजाब में मई में चुनाव कराने के आदेश के बाद अचानक से सैन्य अभ्यास शुरू करने के पीछे एक बड़ी चाल छिपी हुई है।
विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है लेकिन अगर वे आतंकी अभियान में व्यस्त रहेंगे तो चुनाव के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं करा पाएंगे। इससे न चाहकर भी चुनाव को टालना होगा जिसकी चाहत पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल मुनीर रखते हैं। पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा संस्था एनएससी ने आतंकवाद का सफाया करने के लिए एक समग्र व्यापक अभियान शुरू करने पर सहमत हुई।
समिति ने कहा कि विश्वास बहाली के नाम पर टीटीपी के खतरनाक आतंकवादियों को जेलों से रिहा किया गया। बयान में कहा गया कि यह नोट किया गया कि अफगानिस्तान से खतरनाक आतंकवादियों की वापसी और उन्हें विभिन्न आतंकवादी संगठनों के समर्थन के कारण शांति और स्थिरता, जो असंख्य बलिदानों और निरंतर प्रयासों का परिणाम थी, प्रभावित हुई। 2 जनवरी को पेशावर पुलिस लाइन पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद हुई एनएससी की यह 41वीं बैठक थी।
Latest World News