A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: पुलिस ने ली तलाशी तो आतंकियों ने कर दी गोलीबारी, दो स्कूली छात्रों की मौत

पाकिस्तान: पुलिस ने ली तलाशी तो आतंकियों ने कर दी गोलीबारी, दो स्कूली छात्रों की मौत

आए दिन आ​तंकवादी हमलों से पाकिस्तान परेशान है। पुलिस के तलाशी ​अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई।

पाकिस्तान: पुलिस ने ली तलाशी तो आतंकियों ने कर दी गोलीबारी- India TV Hindi Image Source : FILE पाकिस्तान: पुलिस ने ली तलाशी तो आतंकियों ने कर दी गोलीबारी

Pakistan News: पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं हाल के समय में काफी बढ़ गई हैं। पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाला और उनके खिलाफ तुष्टिकरण की नीति अपनाई आज वो ही पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों से घिरा हुआ है। ताजा मामला खैबर पख्तूनख्वा में सामने आया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों की तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के साथ आतंकियों की जोरदार गोलीबारी हुई। 

पाकिस्तान के तनावग्रस्त खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपीके) में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और एक वांछित आतंकी के बीच गोलीबारी में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को टांक जिले के कोट आजम इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी में वांछित आतंकवादी मारा गया। 

कक्षा 8वीं के दो छात्रों की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान आठवीं कक्षा के दो छात्रों की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारे गये आतंकियों के कब्जे से बंदूकें, गोला-बारूद, दो हथगोले और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पाकिस्तान में हाल के महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिये हैं तथा उग्रवादियों और अलगाववादी समूहों की आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। 

पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ तेज की कार्रवाई

इन घटनाओं के बीच, सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को चार अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों सहित नौ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। एक अन्य प्रांत, बलूचिस्तान में भी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया और अभियान के दौरान पिस्तौल, ग्रेनेड, विस्फोटक लगी मोटर साइकिल और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद किया। 

Latest World News