A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आतंकियों ने भारी हथियारों से किया हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आतंकियों ने भारी हथियारों से किया हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लगातार आतंकी हमले होते रहते हैं। एक बार फिर यहां आतंकी हमले हुए हैं। हमले के दौरान आतंकियों ने रॉकेट, ग्रेनेड और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। इन हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत भी हुई है।

Balochistan Terrorist Attack (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi Image Source : AP Balochistan Terrorist Attack (सांकेतिक तस्वीर)

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी सरदार रिंद ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को डुकी जिले में एक कोयला खदान के पास एक जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें फ्रंटियर कोर के दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य जवान घायल हो गए। 

भारी हथियारों से किया गया हमला

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने घंटों तक चले हमले के दौरान रॉकेट, ग्रेनेड और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप कई हमलावर मारे गए और घायल भी हुए। हालांकि आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। 

तटरक्षक बल के गश्ती दल को बनाया निशाना

ग्वादर के जिवानी कस्बे में एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने पाकिस्तान तटरक्षक बल के गश्ती दल को दरान इलाके में एक लाइटहाउस के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। 

Image Source : apPakistan Security Personnel

कलात में फैला तनाव

इस बीच कलात कस्बे में उस समय तनाव फैल गया, जब अज्ञात लोगों ने ऐतिहासिक मिरी किले के पास एक स्मारक में आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी में बलूच संस्कृति का प्रतीक स्मारक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो प्रतिमाएं नष्ट हो गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना की स्थानीय निवासियों ने व्यापक निंदा की और सांस्कृतिक प्रतीक को नष्ट किए जाने पर गुस्सा जताया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

सीरिया में असद परिवार के शासन का हुआ अंत, लोगों ने सड़कों पर उतरकर मनाया जश्न

सीरिया में जारी संघर्ष को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया रुख, बोले 'यह हमारी लड़ाई नहीं'

Latest World News