कराची: पाकिस्तान में एक बार आतंकियों ने हमला किया है। हथियारों से लैस आतंकियों ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला किया है। हमले को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भागने से पहले आतंकियों ने पास के एक सीमेंट कारखाने की मशीनरी और उपकरणों में आग लगा दी। अधिकारियों ने इस आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी है। यह घटना बृहस्पतिवार को मस्तुंग शहर में घटी है।
हमले के बाद भाग निकले आतंकी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब पुलिस चौकी पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदल रही थी। हथियारों से लैस आतंकियों ने पुलिस से बंदूकें, गोला-बारूद, वायरलेस सेट, मोटरसाइकिलें छीन लीं और सीमेंट कारखाने में उपकरणों में आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आतंकी भाग निकले।
Image Source : apबलूचिस्तान में पुलिस चौकी पर हुआ आतंकी हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खुजदार में भी हुआ हमला
सूत्रों ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को संदिग्ध रूप से प्रतिबंधित समूहों के सदस्यों ने खुजदार में भी इसी तरह का हमला किया था, जो बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर इलाके में स्थित है। उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार, आतंकियों ने वहां से भागने से पहले एक बैंक लूटा और एक पुलिस थाने को जला दिया।
बस में हुआ था ब्लास्ट
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में बलूचिस्तान के तुरबत शहर में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने एक बस में बम ब्लास्ट कर दिया था। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए थे। हमले में एक SSP रैंक का सीनियर पुलिस अधिकारी और उसका परिवार भी घायल हुआ था। हमले के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन के साथ जंग का असर, जापान ने रूस के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; लगाए नए प्रतिबंध
लॉस एंजिलिस में लगी आग का आंखों देखा हाल, भारतीय-अमेरिकी ने बताया 'भयानक तबाही'
Latest World News