A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, जमकर हुआ बवाल; कई घायल

पाकिस्तान में बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, जमकर हुआ बवाल; कई घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान हिंसक हो गया। अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अधिकारियों और भीड़ के बीच झड़प हो गई, जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पाकिस्तान में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण रोधी अभियान के हिंसक हो जाने से कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध हैदराबाद शहर के कासिमाबाद इलाके में हुआ है। इस दौरान पुलिस और विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़पें भी हुई हैं। लोगों के भारी विरोध के बाद भी अतिक्रमण रोधी अभियान जारी है। 

लोगों ने किया विरोध

दरअसल,  अधिकारी कासिमाबाद इलाके में सिंचाई की नहर को बहाल करने और 24 फुट चौड़ी सड़क बनाने की योजना पर काम कर रहे थे। योजना को पूरा करने के लिए अधिकारी जब अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। 

पुलिस ने की फायरिंग

अतिक्रमण के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों और स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों पर पथराव किया और कुछ सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने जवाब में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई और आंसू गैस के गोले दागे, जिसकी वजह से कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए। 

पुलिसकर्मी और आम लोग हुए घायल

इस पूरे मामले को लेकर हैदराबाद के उपायुक्त (डीसी) जैनुल आबिदीन मेमन ने कहा, “भीड़ द्वारा की गई हिंसा में करीब 12 पुलिसकर्मी और कुछ लोग घायल हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि बुधवार को भी अभियान जारी रहा। अभियान का नेतृत्व सिंचाई विभाग कर रहा है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल

मशहूर पत्रकार ने खो दी बोलने की शक्ति, फिर हुआ AI का 'चमत्कार'; बदल गई जिंदगी

Latest World News