Pakistan News: कंगाल पाकिस्तान की माली हालत बहुत खराब हो गई है। खाने से लेकर बिजली और पेट्रोल तक के भाव आसमान छू रहे हैं। सरकार ने विशेष बजट सत्र में पेट्रोल की कीमत में करीब 25 रुपए तक फिर इजाफा कर दिया है, जबकि पहले ही पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई थी। पाकिस्तान की हालत इतनी जर्जर है कि खुद पाक रक्षामंत्री ने भी यह मान लिया कि उनका देश लगभग दिवालिया हो चुका है।
इसी बीच जनरल (DG) मेजर जनरल (रि.) अतहर अब्बास ने रविवार को कहा कि सैन्य के अलावा अन्य स्तरों पर भारत के बातचीत 'पाकिस्तान की जरूरत' है। अतहर ने कराची लिटरेचर फेस्टिवल में एक चर्चा के दौरान यह बात कही। पाकिस्तान को उसी के लोग भारत से संबंध सुधारने की सलाह दे रहे हैं। पाकिस्तान के अर्थशास्त्री डॉ परवेज ताहिर ने भी कुछ दिनों पहले शहबाज सरकार से अवाम को राहत पहुंचाने के लिए भारत के साथ व्यापार शुरू करने की अपील की थी।
'भारत से बातचीत हमारे मुल्क की जरूरत'
अब्बास ने कहा, 'वर्तमान में बातचीत हमारे मुल्क की जरूरत है। आगे बढ़ने का रास्ता सिर्फ सरकार का नहीं है। अगर आप इसे पूरी तरह सुरक्षा प्रतिष्ठान पर छोड़ देते हैं, तो इसमें कोई प्रगति नहीं होगी। यह एक कदम आगे और दो कदम पीछे हटने जैसा होगा।' उन्होंने कहा कि एक पहल होनी चाहिए... जैसे ट्रैक II डिप्लोमेसी, जैसे मीडिया, जैसे व्यापार और व्यापारिक संगठन, जैसे शिक्षा। वे भारतीय समाज के भीतर बातचीत कर सकते हैं और अपनी जगह बना सकते हैं।
पाकिस्तानी मानते हैं भारत को सुपर पॉवर
अतहर ने कहा, 'इससे भारत सरकार पर यह देखने का दबाव बनेगा कि लोग क्या चाहते हैं। यह वक्त की जरूरत है, बातचीत पाकिस्तान की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि अगर विरोध होता है तो पाकिस्तान अमेरिका और यूरोप को भी इसमें शामिल कर सकता है। अतहर से पूछा गया कि पड़ोसियों के साथ बातचीत कितनी जल्दी संभव हो पाएगी? जवाब में उन्होंने कहा, 'आप अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकते। आखिरकार, उन्हें मेज पर आना ही होगा, भले ही उन्हें लगता है कि वह एक सुपर पावर हैं।'
Latest World News