संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के सोमवार को पाकिस्तान का नए प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया।
शाहबाज शरीफ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। शाहबाज ने पांच बार शादी की है। उन्होंने एक्स-वाइफ आलिया हनी के लिए तो फ्लाईओवर तक बनवा दिया था। इसे 'हनी ब्रिज' के नाम से जाना जाता है। ये फ्लाईओवर पंजाब में बनवाया गया था, क्योंकि उनकी पत्नी को घर पहुंचने में बहुत देरी होती थी।
वहीं, शाहबाज़ शरीफ ने तेहमिना दुर्रानी से भी चोरी-छिपे शादी कर ली थी। उन्होंने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। हालांकि बाद में जब इसकी चर्चा हुई तो उन्होंने कुबूल किया कि उन्होंने तेहमिना दुर्रानी से शादी कर ली है। शाहबाज़ शरीफ की शादी के बाद उनकी पार्टी के नेता भी परेशान हो गए थे। इससे कयास लगाए जाने लगे थे कि उनकी राजनीतिक जीवन पर भी असर पड़ेगा।
शाहबाज़ शरीफ की तरफ अब पूरा पाकिस्तान उम्मीद की नज़रों से देख रहा है। पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच शाहबाज़ शरीफ के पाकिस्तान बनने का रास्ता तय ही माना जा रहा है। इमरान खान की पार्टी के सासंदों ने वोटिंग से पहले ही संसद से वॉकआउट करना शुरू कर दिया है। यानी अब वोटिंग में वह हिस्सा नहीं लेगी।
Latest World News