A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: पंजाब की CM और UAE के राष्ट्रपति की तस्वीरें साझा करने पर फंसे इमरान समर्थक, 5 गिरफ्तार

पाकिस्तान: पंजाब की CM और UAE के राष्ट्रपति की तस्वीरें साझा करने पर फंसे इमरान समर्थक, 5 गिरफ्तार

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज चर्चा का विषय बन गई हैं। मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाया जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है।

इमरान खान- India TV Hindi Image Source : AP इमरान खान

लाहौर: पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की फर्जी तस्वीरें और वीडियो साझा करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। संघीय जांच एजेंसी की लाहौर साइबर अपराध इकाई ने इन सभी को गिरफ्तार किया है। 

जानें हुआ क्या था?

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पिछले रविवार को रहीम यार खान स्थित शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया था। इस अवसर पर मरियम भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने हाथ मिलाकर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का अभिवादन किया था। 

PTI ने मरियम को घेरा

विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मरियम की कड़ी आलोचना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के उनके कदम को बेहद अनुचित करार दिया था। बाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ मरियम की बातचीत के एआई सॉफ्टवेयर से तैयार फर्जी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई थीं। 

मरियम ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

मरियम ने इन वीडियो और तस्वीरों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इनके प्रसारण में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। संघीय जांच एजेंसी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि यूएई के राष्ट्रपति और मरियम की फर्जी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने में 20 सोशल मीडिया अकाउंट शामिल थे। एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर ढह गई कोयला खदान, 2 खनिकों की गई जान

Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालात

तालिबान की कैद में अमेरिकी नागरिकों के लिए राष्ट्रपति बाइडेन हैं परेशान, जानें पूरा मामला

Latest World News