A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने की भारत के आर्थिक मॉडल की तारीफ, भीख मांगने की जगह देश की व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह

पाकिस्तान ने की भारत के आर्थिक मॉडल की तारीफ, भीख मांगने की जगह देश की व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह

''पाकिस्तान का रूल ऑफ लॉ 140 देशों में 129वें नंबर पर है। जब हम 129वें नंबर पर होंगे तो यहां कोई निवेश नहीं करेगा। वही पाकिस्तानी दुबई जाकर प्रॉपर्टी खरीदते हैं।''

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान इन दिनों काफी बुरे हालात का सामना कर रहा है। हालात ये हैं कि यहां के लोगों को चावल-आटा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार अपने संकटग्रस्त मुल्क को भारत की तरफ देखने की सलाह दे रहे हैं। कभी विदेश नीति तो कभी आर्थिक मॉडल। एक नए वीडियो में इमरान आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्रवासी पाकिस्तानियों के निवेश पर जोर देते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वह भारत और चीन के मॉडल का उदाहरण देते हैं। दरअसल विदेशों में बसे पाकिस्तानियों ने अपने देश पैसा भेजना कम कर दिया है। इससे पहले से ही संकटग्रस्त देश में डॉलर की कमी और बढ़ गई है। इमरान ने कहा कि 'विदेशों में बसे हमारे पाकिस्तानी बहुत अमीर हैं।'

कैसे दूर होगी पाकिस्तान की समस्या?

वीडियो में इमरान ने कहा, 'पाकिस्तानी लोग पाकिस्तान में पूंजी लगाते हैं। एक करोड़ पाकिस्तानी विदेशों में बसे हुए हैं। इन एक करोड़ लोगों के पास पाकिस्तान के 22-23 करोड़ लोगों से ज्यादा डॉलर हैं। जिस दिन वो लोग पाकिस्तान में निवेश कर देंगे, हमारी डॉलर की समस्या दूर हो जाएगी। अभी तो हम इधर-उधर पैसा मांग रहे हैं, यह समस्या तब दूर होगी जब हम पहले अपने देश की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे और फिर ऐसा माहौल बनाएंगे जिसमें पूंजी निवेश हो और उस माहौल में सबसे पहले इस देश में निवेश करने वाले लोग हों। 

'भारत ने ऐसे की तरक्की'

इमरान ने आगे कहा, 'जब भारत और चीन दोनों की तरक्की शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले ऐसा माहौल बनाया जिसमें विदेश में बसे उनके अपने लोगों ने सबसे पहले निवेश किया। इसके बाद दुनिया भर से निवेशक आए। अभी हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि पाकिस्तान का रूल ऑफ लॉ 140 देशों में 129वें नंबर पर है। जब हम 129वें नंबर पर होंगे तो यहां कोई निवेश नहीं करेगा। वही पाकिस्तानी दुबई जाकर प्रॉपर्टी खरीदते हैं। वही पाकिस्तानी बिजनेस के लिए दुबई, अमेरिका, यूरोप जाते हैं।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे नफरत से भरे नारे

Explainer: भारत ने किया तेल का खेल, जिस यूरोप ने रूस पर लगाए आर्थिक प्रतिबंध, उन्हीं को इंडिया बेच रहा रूसी कच्चा ऑइल

 

 

Latest World News