पाकिस्तान में चल रही कंगाली और राजनीतिक संकट के बीच एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान पुलिस के एक कांस्टेबल ने स्कूल से लौट रहे छात्रों पर ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इससे एक छात्रा की मौत हो गई और एक शिक्षक समेत 7 छात्राएं घायल हो गईं। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को हुई, जहां एक स्कूल के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने अचानक छात्र-छात्राओं पर गोलीबारी शुरू कर दी। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात घाटी में लड़कियों के स्कूल में छुट्टी के बाद हुई जब छात्राएं अपने घर जाने की तैयारी कर रही थीं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जिला पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह गंडापुर ने बताया कि आरोपी की पहचान कांस्टेबल आलम खान के रूप में हुई है, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में जांच जारी है। यह घटना पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक स्कूल के भीतर हुई। गोली लगते ही एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वात शफी उल्लाह ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि स्वात जिले में स्कूल की सुरक्षा में यह पुलिसकर्मी तैनात था। बच्चों पर जब कक्षा में शामिल होकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान कांस्टेबल ने गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि उसने अचानक गोली क्यों चलाई, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
Latest World News