A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan News: पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, इतने लोग घायल

Pakistan News: पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, इतने लोग घायल

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब में एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।

representative images- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative images

Highlights

  • पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा,
  • हादसे में 13 लोगों की मौत, कई घायल
  • गन्ना से भरे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब में एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया, ''दुर्घटना के बाद बचाव दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।''

सड़क पर बारिश का पानी जमा था

मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। बयान में कहा गया, ''दुर्घटना के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई और बचाव दल को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा।'' प्राप्त सूचना के अनुसार, ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बस और ट्रक के बीच टक्कर

बीते साल भी पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में 30 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोगों से ज्यादा घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी, तभी वह डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा बाईपास के पास सिंधु राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार अधिकतर लोग ईद-उल-अजहा मनाने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे। घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

 

Latest World News