A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में किया गया टार्गेट IED ब्लास्ट, दो पुलिसवालों की मौत

Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में किया गया टार्गेट IED ब्लास्ट, दो पुलिसवालों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने बजौर जिले के डामा डोला तहसील की एक पुलिस चौकी के पास आईईडी विस्फोट किया, जिसमें मौके पर ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

Highlights

  • विस्फोट बजौर जिले की एक पुलिस चौकी के पास किया गया
  • दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है: पुलिस
  • हमले में मौके पर ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों को टार्गेट कर IED बलास्ट किया गया। यह हमला एक पुलिस चौकी पर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (IED) से किया गया, जिसके धमाके में दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने बजौर जिले के डामा डोला तहसील की एक पुलिस चौकी के पास आईईडी विस्फोट किया, जिसमें मौके पर ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 

जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए पुलिस कर्मियों की पहचान हवलदार सैयद अहमद और सिपाही इनायतुर रहमान के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने इस धमाके की निंदा की है और मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। 

हालही में दो पुलिसवालों को पहले भी बनाया था निशाना

आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में भी पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की खैबर पख्तूनख्वा के ही टैंक जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोलियो पिलाने वाले कर्मियों को आतंकी आए दिन निशाना बनाते हैं। दो पुलिस वालो को गोली मार दहशतगर्द घटनास्थल से फरार हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, हमले के बाद एक पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Latest World News