A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan News: नवाज शरीफ पर भड़के इमरान खान, पीएम मोदी की फिर की तारीफ, जानिए किससे की शहबाज सरकार की तुलना?

Pakistan News: नवाज शरीफ पर भड़के इमरान खान, पीएम मोदी की फिर की तारीफ, जानिए किससे की शहबाज सरकार की तुलना?

Pakistan News: इमरान खान ने नवाज शरीफ पर जोरदार हमला बोला। अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि ‘नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है।‘

Imran khan- India TV Hindi Image Source : FILE Imran khan

Highlights

  • नवाज शरीफ के पास देश के बाहर अरबों की संपत्तिः खान
  • ‘भारत ने अमेरिका से डरे रूस से अच्छे संबंध रखे‘
  • अमेरिका के दबाव में नहीं आया भारतः इमरान

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नवाज शरीफ पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक एक वीडियो में उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ की पाकिस्तान के बाहर की संपत्तियों के बारे में बात करते हुए देखा और सुना जा सकता है। इसी क्रम में उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है।

नवाज शरीफ के पास देश के बाहर अरबों की संपत्तिः खान

इमरान खान ने नवाज शरीफ पर जोरदार हमला बोला। अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि ‘नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है।‘ एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके किसी भी प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति है। हमारे पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है।‘ इमरान खान ने कहा, ‘कोई नहीं सोच सकता कि नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति है।‘

‘भारत ने अमेरिका से डरे रूस से अच्छे संबंध रखे‘

वैसे इमरान खान ने इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। खासतौर पर वे मोदी सरकार की विदेश नीति की की तारीफ करते रहे हैं। इमरान खान ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कई मौकों पर कहा है कि भारत ने अमेरिका से डरे बिना रूस से भी अच्छे संबंध बना रखे हैं और सस्ते दामों में रूस से तेल खरीद रहा है। अमेरिका के कड़े रूख के बावजूद वह रूस से सस्ते दामों में तेल खरीदने में सफल रहा है। भारत की विदेश नीति अमेरिका से प्रभावित नहीं होती। वहीं यही इमरान अमेरिका पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह पाकिस्तान में दखल डालकर प्रेशराइज करता है और शहबाज सरकार अमेरिका के दबाव में निर्णय नहीं ले पाती है। इमरान ने सत्ता से उतरने के दौरान भी यही बात कही थी कि अमेरिका के इशारे पर उन्हें सत्ता से बेदखल किया जा रहा है। गौरतलब है कि इमरान खान पीएम पद पर आसीन थे, तब वे रूस का दौरा करके आए थे, इस दौरान उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं अब इमरान शहबाज सरकार को अमेरिका के दबाव में काम करने को लेकर कोसते हैं।

वह भारत की विदेश नीति की कई मौकों पर तारीफ करते नजर आए हैं। इमरान खान ने रूस से कम कीमत पर तेल खरीदने के लिए भारत की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार भी एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से उसी पर काम कर रही थी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के नेतृत्व वाली सरकार को ‘बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर उधर भागने‘ वाली सरकार करार दिया।

अमेरिका के दबाव में नहीं आया भारतः इमरान 

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद अमेरिका के दबाव में भारत नहीं आया। जनता को राहत देने के लिए कम कीमत पर रूस से तेल खरीदा। हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी।‘ 

‘भारत की ‘खुद्दार कौम‘ कहते हुए की थी सराहना

इससे पहले अप्रैल में भी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख ने भारत को ‘खुद्दर कौम‘ करार देते हुए सराहना की था। अविश्वास मत से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा था, ‘भारतीय खुद्दार यानी बहुत स्वाभिमानी होते हैं। कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तों को निर्धारित नहीं कर सकती है।‘

Latest World News