Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक राजनेता के रिश्तेदार और उसके गार्ड ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करने पर एक हिंदू परिवार पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद सिंध पुलिस के महानिरीक्षक ने रविवार की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस उत्पीड़न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय का एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
शमशेर पिताफी नाम के हमलावर, जिसे सिंध के पशुधन और मत्स्य पालन मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई बताया जा रहा है, और उसके गार्ड ने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने के बाद घोटकी क्षेत्र के पास हिंदू परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हिंदू परिवार की कार ने राजमार्ग पर पिताफी की कार को पीछे छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान बच्चों में से एक ने आइसक्रीम का रैपर बाहर फेंक दिया, जो पिताफी की वीगो कार की विंडशील्ड से टकराया। पिताफी इस बात से नाराज था कि परिवार रुका भी नहीं और भाग गया।’’
संघर में रहने वाला परिवार राहरकी साहिब नामक मंदिर से लौट रहा था, जो बाद में घोटकी में एक सड़क किनारे रेस्तरां में रुक गया। पिताफी ने वहां उनका पीछा किया, और उसने और उसके लोगों ने हिंदू परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी कार की खिड़कियां तोड़ दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद पिताफी वहां से चला गया।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ने ट्वीट किया, “हिंदू परिवार को पिताफी जनजाति के सरदार और उनके गिरोह ने बुरी तरह पीटा, कार के शीशे तोड़ दिए गए। साथ ही पुरुष और महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। जबकि मामला आइसक्रीम के रैपर का था जो उड़कर पिताफी सरदार की कार से टकरा गया था।”
Latest World News