Beggars In Pakistan: पाकिस्तान को इस वक्त एक चीज जो पूरी दुनिया में फेमस बना रही है वो हैं इस देश के भिखारी। पाकिस्तान के भिखारियों को हल्के में लेने में गलती मत करिएगा जनाब। यहां के भिखारी अपने पास बाकायदा पासपोर्ट रखते हैं और भीख मांगने के लिए सऊदी अरब तक जाते हैं। भिखारियों से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर पाकिस्तान से सामने आई है। यहां बेहोशी की हालत में एक भिखारी की जेब से 5 लाख रुपये मिले हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस भिखारी के पास एक पासपोर्ट भी मिला है जिसमें दर्ज है कि वह कई बार सऊदी अरब जा चुका है।
सरगोधा जिले की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भिखारी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। भिखारी को अस्पताल ले जाने वाली रेस्क्यू टीम ने बताया कि उसके पास से 5 लाख 34 हजार रुपये मिले हैं। भिखारी के पास से एक पासपोर्ट भी मिला जिससे पता चला कि वो कई बार सऊदी अरब जा चुका है। पासपोर्ट मिलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि भिखारी सऊदी अरब जाकर भीख मांगता था।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने सड़क के किनारे भिखारी को बेहोशी की हालत में पड़े हुए देखा। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भिखारी को अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान भिखारी की जेब से 5 लाख से ज्यादा रुपये और एक पासपोर्ट मिला जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि भिखारी जब वो ठीक हो गया तो घर जाते वक्त उसे उसके सारे पैसे लौटा दिए गए।
Image Source : file reutersbeggar
यह भी जानें
बता दें इसी साल ईद के मौके पर पाकिस्तान का कराची शहर एक अलग ही तरह ही मुसीबत में घिरा हुआ नजर आया था। ईद के मौके पर कराची में भिखारियों का हुजूह उमड़ पड़ा था। लाखों की संख्या में भिखारी शहर के व्यस्त बाजारों, मुख्य सड़कों, ट्रैफिक सिग्नल, शॉपिंग मॉल और मस्जिदों के बाहर हर तरफ नजर आ रहे थे। तब कराची में मौजूद भिखारियों की संख्या चार लाख से भी अधिक बताई गई थी।
यह भी पढ़ें:
'वह भारतीय हैं या अश्वेत', कमला हैरिस पर बयान देकर फंस गए डोनाल्ड ट्रंप; जानें पूरा मामला
इस्माइल हानिया की हत्या के बाद कौन होगा हमास का नया 'बॉस', जानिए किसके नाम की है चर्चा
Latest World News