पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की इतनी बड़ी लापरवाही, सच्चाई जान हिल जाएंगे आप
पाकिस्तानी विमानन कंपनी ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ कैसे काम करती है इसका जीता-जागता उदाहरण देखने तो मिला है। पीआईए के कर्मियों की घोर लापरवाही एक माता-पिता पर भारी पड़ गई।
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी विमानन कंपनी ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ (PIA) के कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए छह वर्षीय एक बच्चे का शव हवाई अड्डे पर ही छोड़ दिया। बच्चे का शव पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्तिस्तान में विमान के जरिए भेजा जाना था। खास बात यह है कि विमान में उसके माता-पिता सफर कर रहे थे। मीडिया की तरफ से प्रसारित खबरों में यह जानकारी दी गई है।
इलाज के दौरान हुई मौत
‘डॉन’ समाचार पत्र ने बताया कि बच्चे को ट्यूमर था और उसका रावलपिंडी के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया था। समाचार पत्र ने बताया कि बच्चे के शव को दफनाने के लिए विमान के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र में उसके पैतृक गांव कात्शी ले जाया जाना था। समाचार पत्र के मुताबिक मृतक के माता-पिता ने शुक्रवार सुबह इस्लामाबाद से स्कर्दू के लिए पीआईए की उड़ान में टिकट बुक किए थे। वो सुबह छह बजे शव को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर लाए।
बेहोश हो गए माता-पिता
समाचार पत्र के अनुसार, उन्होंने शव को उड़ान के जरिए ले जाने की प्रक्रिया पूरी की लेकिन जब वो स्कर्दू पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि शव गलती से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर ही रह गया है। यह सुनकर माता-पिता सदमे में हवाई अड्डे पर बेहोश हो गए और शव का इंतजार कर रहे उनके संबंधी हवाई अड्डे के लाउंज में एकत्र हो गए। उन्होंने पीएआई प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ तीन घंटे प्रदर्शन किया। मृतक के माता-पिता और रिश्तेदारों ने पीआईए प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि गरीब परिवार ने पीआईए की उड़ान के जरिए शव लाने के लिए भुगतान किया था, लेकिन उसने घोर लापरवाही की। उन्होंने सरकार से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
की जाएगी कार्रवाई
स्कर्दू हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर मौजूद पीआईए, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और माता-पिता को शनिवार को शव उन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। पीआईए अधिकारियों ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
PoK में बेकाबू हालात, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी की मौत; 100 से अधिक लोग हुए घायल
सौर तूफान के बाद खूबसूरत रोशनी से नहाया आसमान, तस्वीरें और वीडियो देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध