पाकिस्तान में कुछ भी मुमकिन है! कुछ नहीं मिला तो इमरान समर्थक विरोध के लिए बड़े-बड़े पंखे ही ले आए
पाकिस्तान में इस्लामाबाद की सड़कों पर गदर मचना शुरू हो गया है। हजारों की तादाद में इमरान समर्थकों का इस्लामाबाद की तरफ कूच जारी है। प्रदर्शनकारी इस बार पूरी तैयारी के साथ आए हैं।
Pakistan PTI Protest: पाकिस्तान में हजारों की संख्या में इमरान समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री खान के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी इस्लामाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कई स्थानों पर हिंसा भी हुई है। पुलिस ने भी प्रदर्शन को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं लेकिन इस बीच प्रदर्शनकारी भी पूरे इंतजाम से लैस नजर आ रहे हैं।
आंसू गैस का निकाला तोड़
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही है तो वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए इमरान समर्थकों ने बड़ा ही अनोखा तरीका निकाला है। विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान समर्थक अपने साथ पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं। खास प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए ये बडे़-बड़े पंखे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाबलों की ओर से फायर किए जाने वाली टीयर गैस से बचाने के लिए हैं।
प्रदर्शन के लिए ही बनाए गए हैं पंखे
इन पंखों को खास ट्रकों पर लादकर लाया गया है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पंखों का इस्तेमाल पाकिस्तान में किसी राजनीतिक मार्च में किया जा रहा है। पीटीआई के सोशल मीडिया प्रमुख इकराम खट्टाना ने पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए कहा कि खासतौर से प्रदर्शन के लिए ही इन पंखों को लोकल लेवल पर तैयार किया गया था। खट्टाना ने कहा, 'ऐसे छह पंखे हैं, जो पेशावर से निकाले गए काफिले का हिस्सा हैं।' उन्होंने कहा कि इन पंखों को ऑपरेट करने के लिए बिजली जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है।
हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है। अर्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के दो कर्मी मारे गए हैं। हिंसा में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकरी दी है। इस हिंसा के सरकार ने राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही आदेश दिए गए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए।
यह भी पढ़ें:
PTI Protest: पाकिस्तान में जमकर हो रहा बवाल, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत; घायल हुए 100 से अधिक जवान
बांग्लादेश: चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने जेल भेजने का दिया आदेश; भारत ने जताई चिंता