इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए संसद का अहम सत्र चल रहा है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस के बीच इमरान खान के दो करीबी नेताओं ने अपने ट्विटर बायो में अपने पद के आगे पूर्व मंत्री लिख लिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगा कि क्या इमरान खान इस्तीफा देंगे। हालांकि कैबिनेट के साथ आपात मीटिंग में इमरान ने साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देगे और 'आखिरी गेंद' तक मुकाबला करेंगे।
दरअसल, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट का बायो पूर्व I & B मंत्री कर लिया है। फवाद चौधरी के बाद शाह महमूद कुरैशी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व विदेश मंत्री बताया है।
Image Source : Twitter/fawadchoudhary Fawad Hussain changes his Twitter bio
इस बीच, नेशनल असेंबली में स्पीकर असद कैसर ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से इनकार कर दिया है। स्पीकर ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही बना हुआ है कि इमरान खान आज ही इस्तीफा देंगे या पाकिस्तान का सियासी संकट अभी और खिंचने की ओर बढ़ रहा है?
Image Source : Twitter/SMQureshiPTIShah Mahmood Qureshi changes Twitter bio
बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में डिप्टी स्पीकर के फैसले को खारिज कर दिया था। बता दें कि प्रधानमंत्री खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों के समर्थन की जररूत है। विपक्षी दलों का दावा है कि उन्होंने क्रिकेटर से नेता बने खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्टों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों की मदद से जरूरत से ज्यादा समर्थन हासिल कर लिया है।
Latest World News