A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan Hindu Population: पाकिस्तान में रहते हैं कुल 22 लाख हिंदू, कुल जनसंख्या का महज 1.8 फीसदी

Pakistan Hindu Population: पाकिस्तान में रहते हैं कुल 22 लाख हिंदू, कुल जनसंख्या का महज 1.8 फीसदी

Pakistan Hindu population: पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है।

Pakistan Hindu Population, Pakistan Muslim Population, Pakistan Jain Population- India TV Hindi Image Source : PIXABAY/DAVID_PETERSON Muslims comprise of more than 97 percent Pakistan population, says National Database.

Highlights

  • हिंदुओं की संख्या अब तक जताई जा रही उम्मीद से काफी कम है।
  • हिंदू समुदाय का मानना है कि उसकी आबादी 90 लाख से भी ज्यादा है।
  • पाकिस्तान में हिंदुओं के बाद ईसाई सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।

Pakistan Hindu population: पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी को लेकर तरह-तरह के आंकड़े सामने आते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, इस मुल्क में हिंदुओं की आबादी 75 लाख है, जबकि खुद हिंदु समुदाय के लोग दावा करते हैं कि उनकी संख्या 90 लाख से भी ज्यादा है। हालांकि पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के आंकड़ों की बात करें तो देश में 22 लाख से कुछ ही ज्यादा हिंदू रह गए हैं। पूरे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 5 फीसदी से भी कम है और उसमें सबसे बड़ी संख्या हिंदुओं की ही है।

देश में 18.25 करोड़ से ज्यादा मुसलमान
डेटाबेस के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है। सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 लोगों ने खुद को नास्तिक भी बताया है। NADRA के मुताबिक, मार्च तक देश में कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 है जिसमें से 18,25,92,000 लोग मुसलमान हैं। अथॉरिटी ने अल्पसंख्यकों के लिए जो कंप्यूटराइज्ड नेशनल आडेंटिटी कार्ड जारी किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है।

पाकिस्तान में जैन धर्म के 6 लोग बचे
पाकिस्तान की 3 राष्ट्रीय जनगणना से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई, 1,88,340 अहमदिया, 74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं। इसके मुताबिक, देश में 11 और भी अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनका पालन करने वालों की संख्या 2 हजार से कम है। इन समुदायों के लोगों को NADRA ने CNIC या Computerized National Identity Card जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1,418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1,522 केलाशा धर्म अनुयायी और सिर्फ 6 लोग जैन धर्म का पालन करते हैं।

Image Source : Pixabay/David_Petersonपाकिस्तान में विभिन्न समुदायों की आबादी।

हिंदुओं की संख्या उम्मीद से काफी कम
बता दें कि हिंदुओं की संख्या अब तक जताई जा रही उम्मीद से काफी कम है। इससे पहले पाकिस्तान के ही आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं, हालांकि डेटाबेस के मुताबिक इस धर्म के अनुयायियों की संख्या इसकी एक तिहाई है। वहीं, देश के हिंदू समुदाय के लोगों का मानना है कि उनकी आबादी 90 लाख से भी ज्यादा है। बता दें कि पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, और वहां से अक्सर हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं।

Latest World News