पाकिस्तान: इमरान खान ने कर दी है ऐसी गलती, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, गैर जमानती वारंट जारी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उनपर महिला जज और पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का उपयोग करने के मामले में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वारंट जारी होते ही पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गई है और उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
तोशाखाना मामले में पहले ही बढ़ी हैं इमरान की मुश्किलें
इस्लामाबाद की अतिरिक्त सेशन कोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान को 18 मार्च तक अदालत में पेश किया जाए। बता दें कि इससे पहले इमरान खान की मुकिश्लें तोशाखाना मामले की वजह से भी बढ़ गई थीं और कोर्ट ने तोशाखाना केस में इमरान खान की पेशी से छूट की अपील को खारिज कर दिया था और उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को भी बरकरार रखा है। उनकी यह पेशी केस में चार्ज फ्रेम करने के लिए होगी। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इमरान खान को सोमवार की दोपहर (13 मार्च) को एक बुलेटप्रुफ कार में घर से बाहर निकलते देखा गया।
इमरान को कभी भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है
समाचार एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस ने लाहौर पुलिस से इमरान की गिरफ़्तारी को लेकर मदद मांगी है। वहीं, पाकिस्तान की Geo English News के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची है। 'जियो न्यूज' ने बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश राणा मुजाहिद रहीम ने जारी किए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि अदालत अपनी अगली कार्यवाही में मामले से खारिज किए जाने की इमरान की याचिका पर दलीलें सुनेगी।
इमरान खान के खिलाफ कुछ दिनों पहले भी एक मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और तब उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी। इस बार कोर्ट ने महिला जज को धमकी देने के मामले में उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: ताइवान पर चीन से जंग हुई तो एक सप्ताह में खत्म हो जाएंगे अमेरिकी विस्फोटक