Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को अपदस्थ करने की ''साजिश'' व्हाइट हाउस में नहीं, बल्कि 'बिलावल हाउस' में रची गई थी। गौरतलब है कि इमरान खान अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं।
"इमरान को हम पर थोपा गया था"
कराची में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि खान के दावों के विपरीत उनके खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं थी और उन्हें केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हटाया गया, जो देश की संसद और राजनीतिक कार्यकर्ताओं दोनों की जीत है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा, ''हमने अविश्वास प्रस्ताव को इमरान खान के खिलाफ लोकतांत्रिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और उनकी सरकार को गिरा दिया।'' उन्होंने कहा, ''इमरान खान कभी आपके या जनता के प्रतिनिधि नहीं थे, उन्हें हम पर थोपा गया था। उन्होंने सत्ता संभाली लेकिन वह एक भी वादे को पूरा करने में विफल रहे।''
इमरान ने बताया जान का खतरा
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा था कि मेरी जिंदगी खतरे में है। खान ने कहा था कि पाकिस्तान के अंदर और बाहर कुछ लोग हैं, जो मुझे मारना चाहते हैं। मैं उन सभी लोगों को जानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड करके एक महफूज जगह रख दिया है। अगर मैं मारा गया तो यह वीडियो इन सभी लोगों के नाम बता देगा। सियालकोट में पार्टी की एक रैली को दौरान खान ने कहा कि मुझे रास्ते से हटाने के लिए बंद कमरों में साजिशें हो रही हैं। जिन लोगों के रास्ते में मैं हूं वह चाहते हैं इमरान खान को मार दिया जाए। इस साजिश की मुझे पहले से जानकारी है।
Latest World News