A
Hindi News विदेश एशिया रूस के दुश्मन से सांठगांठ कर रहा पाकिस्तान, यूक्रेन को भेज रहा बम बारूद, बदले में मिल रहा एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर का इंजन

रूस के दुश्मन से सांठगांठ कर रहा पाकिस्तान, यूक्रेन को भेज रहा बम बारूद, बदले में मिल रहा एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर का इंजन

कंगाल पाकिस्तान देश को चलाने के लिए दोस्त रूस से गद्दारी करने से भी बाज नहीं आ रहा हैै। पाकिस्तान ने रूस के साथ सस्‍ता तेल खरीदने की डील की है तो वहीं वह यूक्रेन को भी तोप के गोले और टैंक भेज रहा है।

रूस के दुश्मन से सांठगांठ कर रहा पाकिस्तान, यूक्रेन को भेज रहा बम बारूद, बदले में मिल रहा एमआई-17 हे- India TV Hindi Image Source : FILE रूस के दुश्मन से सांठगांठ कर रहा पाकिस्तान, यूक्रेन को भेज रहा बम बारूद, बदले में मिल रहा एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर का इंजन

Pakistan-Ukraine: जिस रूस ने आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान को तेल देने का भरोसा दिया है, उसी रूस के साथ कंगाल पाकिस्तान ने दगाबाजी की है। पाकिस्तान जहां रूस के दुश्मन यूक्रेन को टैंक भेज रहा है। वहीं बदले में यूक्रेन की ओर से पाकिस्तान को एमआई-17 हेलिकॉप्टर का इंजन मिल रहा है। कंगाल पाकिस्तान देश को चलाने के लिए दोस्त रूस से गद्दारी करने से भी बाज नहीं आ रहा हैै। पाकिस्तान ने रूस के साथ सस्‍ता तेल खरीदने की डील की है तो वहीं वह यूक्रेन को भी तोप के गोले और टैंक भेज रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बदले में यूक्रेन ने भी पाकिस्तान को एमआई-17 हेलिकॉप्टर का इंजन और उसमें उपयोग होने वाले उपकरण भेजने की तैयारी की है। 
पाकिस्तान ने यूक्रेन के साथ की 15 लाख डॉलर की डील

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्‍तान ने रूस के साथ तेल खरीदने का पहला समझौता भी कर लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान को रूस से सस्ती दरों पर तेल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान ने यूक्रेन के साथ 15 लाख डॉलर की डील की है। इसके तहत पाकिस्‍तान को एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर के इंजन की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा यूक्रेन पाकिस्‍तान को इस रूसी मूल के शक्तिशाली हेलिकॉप्‍टर के पार्ट्स भी देगा। यूक्रेन की रक्षा कंपनी मोटर सिच जेएससी पाकिस्‍तानी सेना को इन इंजन की आपूर्ति करेगी।

यूक्रेन के पास बम बारूद की कमी, पाकिस्तान कंगाली से परेशान

रूस और यूक्रेन की एक साल से जारी जंग के बीच यूक्रेन के पास बम बारूद की कमी हो गई है। इस कारण वह दुनिया के दूसरे देशों से किसी भी तरह गोला बारूद हासिल करने की कोशिश में लगा है। वहीं पाकिस्तान जो पूरी तरह कंगाली की हालत में है, वह यूक्रेन को गोला बारूद और टैंक दे रहा है। इसके बदले में यूक्रेन की ओर से पाकिस्तान को एमआई-17 हेलिकॉप्टर के पार्ट्स मिल रहे हैं। पाकिस्तान को जहां से भी फायदा मिलता है, वह उसे अंजाम दे देता है। ऐसा करके वह उस रूस के साथ दगाबाजी कर रहा है, जो उसे सस्ते दामों में तेल आपूर्ति करने के लिए मान गया है। यूक्रेन ने पाकिस्तान से वादा किया है कि वह उसके एमआई 17 हेलिकॉप्टर को अपग्रेड करेगा।

Latest World News