A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: कबायली समूहों के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता, कुर्रम जिले में थम जाएगी हिंसा?

पाकिस्तान: कबायली समूहों के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता, कुर्रम जिले में थम जाएगी हिंसा?

पाकिस्तान के कुर्रम जिले में हुई हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। इस बीच कबायली समूहों के बीच संघर्ष विराम समझौता भी हो गया है।

Pakistan Ceasefire Agreement Between Tribal Groups- India TV Hindi Image Source : AP Pakistan Ceasefire Agreement Between Tribal Groups

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो कबायली समूहों के बीच कई दिनों तक चली झड़पों के बाद संघर्ष विराम समझौता हो गया है। इन झड़पों में अशांत कुर्रम जिले में 130 लोग मारे गए थे। कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्ला महसूद ने अशांत कुर्रम जिले के संघर्ष वाले क्षेत्रों में शांति स्थापित होने की पुष्टि की है। महसूद ने कहा कि जिला प्रशासन दो कबायली समूहों के बीच संघर्ष विराम कराने में सफल रहा है।

कुर्रम में कैसे हैं हालात

उपायुक्त जावेदुल्ला महसूद ने रविवार को बयान में कहा कि जिरगा (आदिवासी नेताओं की परिषद) सड़कों को खोलने साथ ही समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बात करेगी। कुर्रम में हिंसा की वह से संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित और शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं। मुख्य राजमार्ग के बंद होने से स्थानीय परिवहन बाधित होने के साथ ही अफगानिस्तान के साथ व्यापार भी पूरी तरह से स्थगित हो गया है। इससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Image Source : apPakistan Clash Between Tribal Groups

ऐसे हुई हिंसा की शुरुआत

कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबायली समूहों के बीच संघर्ष 22 नवंबर को तब शुरू हुआ, जब पाराचिनार के पास यात्री वैन के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 47 लोग मारे गए थे। गंभीर रूप से घायल हुए कई यात्रियों ने बाद में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57 हो गई थी। कुर्रम जिले में अब तक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। रविवार को ही कम से कम छह लोग मारे गए और आठ घायल हुए थे। कुल 186 लोग घायल हुए हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान में बच्चों ने खिलौना समझकर उठा लिया बम, सगे भाइयों समेत 3 की मौत

कराची से लेकर लाहौर तक, पाकिस्तान में बेहद स्लो हुआ इंटरनेट; जानिए क्या है वजह

Latest World News