A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, मारे गए 12 आतंकी

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, मारे गए 12 आतंकी

पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने यह कार्रवाई खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में की है। सेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं।

Pakistan Army- India TV Hindi Image Source : FILE AP Pakistan Army

पेशावर: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान शुरू करते हुई बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने एक के बाद एक दो अभियान चलाए जिसमें 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। सैन्य अभियान के बारे में सेना ने बुधवार को जानकारी दी है। आतंकियों के खिलाफ इस अभियान को सेना बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रही है।

पाकिस्तान सेना ने की कार्रवाई

सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया और उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाट में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया है। 

Image Source : file apPakistan Army

मारा गया कुख्यात आतंकी

आईएसपीआर के मुताबिक, सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ ​​बारू भी शामिल है। सेना ने कहा कि बारू केच में ‘मजीद ब्रिगेड’ के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला एक प्रमुख एजेंट था। वह विशेष रूप से ‘आत्मघाती हमलावरों’ की भर्ती में संलिप्त था। कानून प्रवर्तन एजेंसी की वांछित सूची में भी उसका नाम दर्ज था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में इस हिंदू नेता की एंट्री, नए विदेश और रक्षा मंत्री का भी ऐलान

CIA अधिकारी ने किया ईरान पर इजरायली हमले का प्लान लीक, आसिफ विलियम रहमान गिरफ्तार

Latest World News