लाहौर: पाकिस्तानी कहीं भी हों अपनी और अपने देश की बेइज्जती कराने का कोई ना कोई मौका खोज ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से जुड़ा हुआ सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा की तस्करी करते पकड़ी गई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के चालक दल की सदस्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ‘डॉन न्यूज’ ने एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को एक मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी महिला कर्मचारी को पेश किया और उसकी हिरासत मांगी थी।
बड़ी मात्रा में सऊदी रियाल बरामद
रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल की सदस्य को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था, जब तलाशी के दौरान उसके मोजे में बड़ी मात्रा में सऊदी रियाल बरामद हुआ था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें चालक दल की आरोपी सदस्य सऊदी रियाल निकालते नजर आ रही है। लाहौर से दुबई जाने वाली पीआईए की उड़ान पीके-203 में सवार होने के दौरान संदिग्ध को रोकने वाले सीमा शुल्क अधिकारियों की शिकायत पर फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारियों को मिली थी गुप्त सूचना
अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारी राजा बिलाल नसीम ने कहा कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1,40,000 सऊदी रियाल (लगभग एक करोड़ रुपये) बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों को इस उड़ान के माध्यम से मुद्रा की तस्करी के प्रयास की गुप्त सूचना मिली थी।
ये तो हाल है
बता दैं कि, पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों के क्रू मेंबर्स विदेश में गायब होने के लिए मशहूर हैं, खासकर कनाडा में। अभी हाल ही में पाकिस्तान से कनाडा गई एक फ्लाइट का सदस्य नूर शेर कनाडा में ‘गायब’ हो गया था। जनवरी 2023 से अब चालक दल के करीब 14 सदस्य गायब हो चुके हैं। इससे पहले 2022 में चालक दल के पांच सदस्य कनाडा गए तो वापस पाकिस्तान नहीं आए। इसी साल मार्च में एक पीएआईए एयर होस्टेस को कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर कई पासपोर्ट के साथ हिरासत में लिया गया था। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
US Presidential Election: सलमान रुश्दी ने किया कमला हैरिस का समर्थन, बोले 'मैं मुंबई का लड़का हूं और...'
एलन मस्क ने शेयर किया कमला हैरिस का Deepfake Video, लिखा 'This is Amazing...'
Latest World News