A
Hindi News विदेश एशिया अब भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी, बताया-मुश्किल वक्त का साथी

अब भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी, बताया-मुश्किल वक्त का साथी

पिछले साल, प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी सशस्त्र बलों का लीजन ऑफ मेरिट बाय द यूएस गवर्नमेंट पुरस्कार मिला, जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में विशिष्ट मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है।

Now Bhutan confers its highest civilian award on PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : AP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है।

Highlights

  • रूस ने 2019 में मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • यूएई ने भी 2019 में मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड से सम्मानित किया।

थिम्पू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव के बाद अब भूटान पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा। भूटान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ से पीएम मोदी को सम्मानित करेगा। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि सर्वोच्च असैन्य अलंकरण ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो के लिए महामहिम नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की गई है।

इससे पहले, भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था कि उनके देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान नगदग पेल जी खोरलो से नवाजा है। शेरिंग ने कहा, ‘‘इन वर्षों के दौरान, विशेष रूप से महामारी के दौरान मोदीजी ने जो बिना शर्त मित्रता निभाई है और मदद की है, भूटान नरेश ने उसे रेखांकित किया है ।’’ 

भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, ‘‘भूटान के लोगों की ओर से बधाई। सभी मुलाकातों में प्रधानमंत्री मोदी को महान, आध्यात्मिक व्यक्ति पाया। व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।’’ शेरिंग ने भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं। 

पिछले साल, प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी सशस्त्र बलों का लीजन ऑफ मेरिट बाय द यूएस गवर्नमेंट पुरस्कार मिला, जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में विशिष्ट मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है। रूस ने 2019 में मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार से सम्मानित किया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी 2019 में मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड से सम्मानित किया। 

Latest World News