Published : Feb 24, 2023 7:03 IST, Updated : Feb 24, 2023, 15:07:50 IST
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चार क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। इन मिसाइलों को परमाणु काउंटर अटैक में सक्षम बताया जा रहा है। उत्तर कोरिया परमाणु काउंटर अटैक में अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक अभ्यास के दौरान इन चारों मिसाइलों का परीक्षण किया है।
क्रूज मिसाइलों को 'हवासल-2' नाम दिया
जानकारी के मुताबिक एक ड्रिल के दौरान कोरियाई पीपुल्स आर्मी ने अपने परीक्षण सत्र में इन मिसाइलों को शामिल किया। इन्हें कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर उत्तरी हेमयोंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में दागा गया। इन मिसाइलों को 'हवासल-2' नाम दिया गया है। यह जानकारी उत्तर कोरिया की समाचर एजेंसी केसीएनए की तरफ से दी गई है।
अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रही मिसाइलें
रिपोर्ट के मुताबिक चार क्रूज मिसाइलों ने अपने 2000 किमी के लक्ष्य को 10,208 से 10,224 सेकेंड के बीच भेद दिया। सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया ने इस ड्रिल के दौरान दुश्मन की ताकतों के खिलाफ घातक परमाणु पलटवार करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। हालांकि इस परमाणु परीक्षण को लेकर जापान या दक्षिण कोरिया की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अक्सर ये दोनों देश उत्तर कोरिया की इन गतिविधियों पर नजर रखते हैं और सार्वजनिक तौर पर रिपोर्ट करते हैं।