North Korea Nuclear Test : किम जोंग (Kim Jong Un) के नेतृत्व में उत्तर कोरिया (North Korea) एक और परमाणु परीक्षण (Nuclear Test) की तैयारी में है। दक्षिण कोरिया (South Korea) के शीर्ष राजनयिक ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने एक नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिये गये राजनीतिक निर्णय से ही इसे रोका जा सकता है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि उत्तर कोरिया अगर इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
परीक्षण के लिए राजनीतिक फैसला किया जाना बाकी
इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है। पार्क ने कहा, ‘ उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और मुझे लगता है अब केवल एक राजनीतिक फैसला किया जाना है ।’ इससे पहले, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी करने के करीब है ।
'जवाबी कार्रवाई करेंगे, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाएंगे'
पार्क ने कहा, ‘‘ अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करता है, तो मुझे लगता है कि इससे केवल हमारी जवाबी कार्रवाई बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी बढ़ाए जाएंगे।’’ प्रतिबंधों के अलावा पार्क ने नहीं बताया कि उत्तर कोरिया को इसकी और क्या कीमत चुकानी पड़ेगी और ना ही संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दी कि कोई अवरोध नीति उसे कैसे रोक सकती है।
बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत का रास्ता खुला-ब्लिंकन
हालांकि, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया तथा जापान जवाबी कार्रवाई के रूप में अपनी सेना की तैनाती में महत्वपूर्ण फेरबदल करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ‘दबाव बना रहेगा, यह जारी रहेगा और जैसा उचित होगा, इसे बढ़ाया जाएगा।’ पार्क और ब्लिंकन दोनों ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता का रास्ता खुला है। (इनपुट-भाषा)
Latest World News