A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश में सियासी संकट, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया अंतरिम सरकार का प्रमुख

बांग्लादेश में सियासी संकट, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया अंतरिम सरकार का प्रमुख

बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख को नियुक्त कर दिया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है।

Nobel laureate Muhammad Yunus- India TV Hindi Image Source : FILE AP Nobel laureate Muhammad Yunus

ढाका: बांग्लादेश में हालात तेजी से बदल रहे हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने मंगलवार रात को यह जानकारी दी। यह निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और ‘छात्र आंदोलन’ के समन्वयकों के बीच हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद थे। प्रेस सचिव ने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे।

कौन हैं मोहम्मद यूनुस

मोहम्मद यूनुस का जन्म 28 जून, 1940 में हुआ था। वह बांग्लादेश के एक सामाजिक उद्यमी, एक बैंकर, एक अर्थशास्त्री और सामाजित नेता हैं। गरीबी उन्मूलन के विशेष प्रयासों के लिए 2006 में यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। यूनुस ने 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी जो गरीब लोगों को छोटे कर्ज मुहैया कराता है। बांग्लादेश को अपने ग्रामीण बैंक के माध्यम से माइक्रोक्रेडिट के लिए दुनियाभर में सराहना हासिल हुई थी। इसके कारण बांग्लादेश में बड़ी संख्या में लोग जीवनस्तर के ऊपर उठाने में सफल हए थे। साल 2009 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया था। 2010 में उन्हें कांग्रेसनल गोल्ड मेडल दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कई और भी अवॉर्ड मिल चुके हैं।

कितने लोगों की हुई मौत

इस बीच बता दें कि, बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हिंसा प्रभावित देश में सेना स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।पुलिस और सेना सड़कों पर गश्त कर रही है। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

Bangladesh Violence: विरोध-प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों ने कर दी है बड़ी मांग, जानें क्या है डिमांड

हिंदू मंदिरों पर हुए हमले, कैसे हैं हालात; बांग्लादेश में चल क्या रहा है जनिए इस रिपोर्ट में

Latest World News