A
Hindi News विदेश एशिया जंग के मुहाने पर खड़ा है मिडिल ईस्ट! ईरान ने हमास चीफ की हत्या का बदला लेने की खाई कसम, लेबनान भी भड़का

जंग के मुहाने पर खड़ा है मिडिल ईस्ट! ईरान ने हमास चीफ की हत्या का बदला लेने की खाई कसम, लेबनान भी भड़का

मिडिल ईस्ट एक बार फिर एक बड़े जंग के मुहाने पर खड़ा है। हालात ऐसे हैं कि युद्ध कभी भी भड़क सकता है। हमास चीफ हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर के मारे जाने के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

middle east- India TV Hindi Image Source : PTI जंग के मुहाने पर खड़ा है मिडिल ईस्ट!

Iran Israel: ईरान में इजरायल के हमले में हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने हानिया की हत्या का "कठोर" बदला लेने की कसम खाई और उसकी मौत के लिए पूरी तरह से इजरायल को दोषी ठहराया है। वहीं दूसरी ओर लेबनान और इजरायल युद्ध की भी संभावना बढ़ गई है। हानिया की हत्या के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुकर को भी मार गिराया है। इससे इजरायल और लेबनान के बीच भी तनाव बढ़ गया है। उधर, इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एक फुटबॉल मैदान पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में 12 बच्चों और किशोरों की मौत ने हालात को और खराब कर दिया है।

 भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, पोलैंड ने जारी की एडवाइजरी 

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, पोलैंड और अन्य देशों ने इजरायल और मिडिल ईस्ट में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं संभावित युद्ध के मद्देनजर  इजरायल और उसके सहयोगी देशों ने इस इलाके में अपने सैन्य शस्त्रागार को मजबूत करना शुरू कर दिया है।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बदला लेने की कसम खाई

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को हानिया की हत्या के बारे में और जानकारी जारी करते हुए 'कठोर बदला' लेने की कसम खाई। रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या कम दूरी वाले एक रॉकेट हमले के जरिये की गई और अमेरिका पर इस इजराइली हमले का समर्थन करने का आरोप लगाया।  उनके बयान में कहा गया है कि इजरायल के "आतंकी यहूदी शासन" के खिलाफ़ जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें उचित समय और उचित स्थान पर कठोर दंड मिलेगा।

हिजबुल्लाह के निशाने पर इजरायल

तेहरान ने कहा कि उसे उम्मीद है कि लेबनान का हिजबुल्लाह इजरायल के अंदर और भी तेज  हमला करेगा और अपने रिएक्शन को केवल सैन्य लक्ष्यों तक सीमित नहीं रखेगा। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने संकेत दिया कि हिजबुल्लाह के कमांडर शुकर की हत्या ने परिदृश्य को बदल दिया है। ईरान के मिशन ने कहा "हमें उम्मीद है... हिजबुल्लाह अधिक लक्ष्य चुनेगा और अपनी प्रतिक्रिया में गहराई से हमला करेगा। दूसरा, यह कि वह अपनी प्रतिक्रिया को सैन्य लक्ष्यों तक सीमित नहीं रखेगा। 

मिडिल ईस्ट में युद्धपोत और लड़ाकू जेट भेजेगा अमेरिका

उधर, मिडिल ईस्ट के हालात को देखते हुए पेंटागन ने घोषणा की है कि अमेरिका मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त युद्धपोत और लड़ाकू जेट विमान भेजेगा। साथ ही इस इलाके में एक विमानवाहक पोत भी रखेगा, ताकि ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा संभावित हमलों से इजरायल की रक्षा की जा सके और इस इलाके में तैनात अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा भी हो सके। इज़रायल ने लेबनान में हमले पहले ही तेज़ कर दिए हैं। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि शनिवार को दक्षिणी लेबनान में इज़रायली ड्रोन हमले में हिज़्बुल्लाह का एक सदस्य मारा गया। इसके अलावा, इज़रायल ने शुक्रवार रात सीरिया से लेबनान में प्रवेश करने वाले ट्रकों के काफिले पर हमले किए।

हमास को खत्म करना हमारा लक्ष्य:नेतन्याहू 

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ युद्ध विराम के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है। बाइडेन ने कहा कि हानिया की हत्या से युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत के प्रयासों में मदद नहीं मिली है। नेतन्याहू का कहना है कि उनका लक्ष्य हमास को खत्म करना है, लेकिन शनिवार को इजरायली सेना गाजा और पश्चिमी तट पर और आगे बढ़ गई। शनिवार को गाजा शहर में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हवाई हमले में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। इसके बाद पश्चिमी तट पर दो हमले हुए, जिसमें एक स्थानीय हमास कमांडर सहित नौ लोग मारे गए।

Latest World News